कोलगेट: सुप्रीम कोर्ट पर सुनवाई आज

Created on Wednesday, 15 January 2014 10:24
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। सुप्रीम कोर्ट में आज कोल-गेट मामले पर सुनवाई होगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट सीबीआई की ओर से सौंपी गई ताजा स्टेटस रिपोर्ट को भी देखेगा।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में पिछले महीने तक हुई सभी जांचों का ब्योरा दिया है। इसके अलावा बताया गया है कि छह एफआईआर की जांच पूरी हो चुकी है और फाइनल चार्जशीट तैयार करने का काम चल रहा है।

सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक की जांच में 15 कोल ब्लॉकों में सीबीआई को कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।

वहीं, आज केंद्र सरकार कोर्ट को बता सकती है कि वह कुछ कोल ब्लॉक के आवटंन को रद्द करने के हक में है या नहीं। कोल-गेट घोटाले में काले धन के इस्तेमाल से जुड़े मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय आज सुप्रीम कोर्ट को अपना जवाब सौंपेगा।

पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को काले धन के मामलों में कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।