अरविंद समर्थको ने सुरक्षा घेरा तोड़ा, लाठी चार्ज

Created on Tuesday, 21 January 2014 11:10
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली॥ रेल भवन पर अरविन्द केजरीवाल के धरने के दूसरे दिन उनके समर्थकों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। पुलिस ने व्यवस्था सम्भालने के लिये लाठी चार्ज किया। जिसमे आप के कई समर्थको को गंभीर चोटे भी आई है जिसके बाद पुलिस और आप समर्थको के बीच झडप और तेज़ हो गई।

प्रदर्शनकारी की ओर से पुलिस पर पथराव भी किया गया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर धरनास्थल की ओर जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इन्हें अंदर जाने से रोकने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया।

गौरतलब है कि कड़ाके की इस ठंड में केजरीवाल रेल भवन पर धरने पर बैठे हैं। यहां धीरे-धीरे उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। गृह मंत्रालय में हालात काबू करने के लिये लगातार मीटिंग का दौर जारी रहा। ये पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री इस तरह सड़क पर अपनी ही मांग मनवाने के लिये धरने पर हैं।

रेल भवन पर अरविन्द केजरीवाल और उनके मंत्रियो के धरने को देखते हुए आज भी चार मेट्रो स्टेशन बंद हैं।