जहर था मौत का कारण,जांच के आदेश!

Created on Wednesday, 22 January 2014 06:26
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच कर रहे एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत जहर से हुई थी।

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने पुलिस से जहर के कारणों का पता लगाने को कहा है और उन्होंने खासतौर पर हत्या और आत्महत्या के कोणों से मामले की जांच करने के लिए कहा है।

सूत्रों ने बताया कि एसडीएम आलोक शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि सुनंदा के परिवार के किसी भी सदस्य ने उसकी मौत के पीछे किसी षड्यंत्र की आशंका नहीं जताई है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने कहा था कि उसकी मौत 'अचानक और अप्राकृतिक' थी और उसकी मौत 'दवा की अधिक खुराक' लेने से हुई, जिसे दूसरे शब्दों में दवा विषाक्ता कहा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं सुनंदा पुष्कर के मामले में जांच के बाद सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शशि थरूर को क्लीन चिट दे दी थी। सूत्रों के मुताबिक ऐसा गवाहों के बयान के आधार पर किया गया।