शिमला शहर में चलेंगी तीस नई इलेक्ट्रिक बसें

Created on Wednesday, 17 October 2018 11:22
Written by Shail Samachar

शिमला/शैल। शिमला में बस किराया बढ़ोतरी के बाद भी बसों में भेड़-बकरियों की तरह सफर करने पर मजबूर व प्राईवेट बसों में प्र्रताड़ना सह रही शिमला की जनता को प्रदेश सरकार आरामदायक यात्रा सुविधा एवं प्रदुषण मुक्त परिवहन व्यवस्था के लिए शीघ्र ही 30 नई इलेक्ट्रिक बसें देने जा रही है। इससे पहले भी सरकार इलेक्ट्रिक टैक्सी शिमला शहर में शुरू कर चुकी है। नया बस अड्डा बने काफी अरसा बीत चुका है लेकिन आज भी पुराने बस अड्डे से नए बस अड्डे के लिए बसों में जिस तरह की भीड़ हर समय नज़र आती है वह परिवहन निगम की कार्यप्रणाली की पोल खोलता है। इतने अरसे बाद भी पुराने बस अड्डे से नए बस अड्डे व अन्य लोकल स्टेशनों के लिए सुचारू रूप से बस सेवा उपलब्ध नहीं है जिसके कारण यात्रियों को जगह-जगह धक्के खाने पड़ते है। इस समय शिमला शहर में प्राइवेट बसें जिस तरह नियमों को ताक पर रख कर चल रही हैं वह हर वक्त किसी बड़े हादसे को न्योता देती है।
अब सरकार ने नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के आदेश जारी कर दिये गए हैं। इन बसों से शिमला शहरवासियों को जहां आरामदायक यात्रा सुविधा हासिल होगी वहीं धुआं रहित इन बसों से दिनों-दिन बढ़ते प्रदूषण से भी निजात मिलेगी। शिमला शहर के लिए केन्द्र सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मन्त्रालय के सहयोग से 50 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जानी हैं, जिनमें तीस बसें 9 मीटर तथा बीस बसें 7 मीटर लम्बाई की हैं।
प्रदेश सरकार देश भर से न्यूनतम कीमत में बसों को खरीद रही है। प्रदेश सरकार 76.97 लाख रुपए में 9 मीटर लम्बी 31 सीटर 30 इलेक्ट्रिक बसें खरीद रही है जो पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा करीब दो करोड़ रुपए में खरीदी गई बसों से गुणवता, कीमत तथा आराम के मामलों में अब्बल हैं। इन खरीदी जा रही बसों की यह विशेषता है कि पूर्व में खरीदी गई बसें फुल चार्ज होने में पांच से छः घंटे का समय लेती थी। जबकि ये बसें केवल आधे घन्टे में ही फुल चार्ज हो जाएगी। प्रदेश सरकार मितव्ययिता को ध्यान में रखते हुए कम से कम कीमत पर प्रदेशवासियों को आरामदायी एवं प्रदूषण मुक्त परिवहन सुविधा प्रदान करने जा रही है।
सात मीटर लम्बाई की 20 और बसें शिमला शहर के लिए खरीदी जानी हैं, जिन्हें खरीदने की प्रक्रिया जारी है। औपचारिकताएं पूर्ण होने बाद शीघ्र ही ये 20 बसें भी शिमला शहरवासियों को उपलब्ध हो जाएंगी। इन इलेक्ट्रिक बसों से शहर की जनता का सफर आराम दायक हो पाऐगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।