बंगाणा/शैल। ऊना जिले के बंगाणा उपमण्डल में बंगाणा से शांतला राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित हुआ है। इस उच्च मार्ग के लिये इन दिनों सर्वे का काम चला हुआ है। जिस ढंग से यह सर्वे किया जा रहा है उससे कुछ गांवो में भारी रोष पनप उठा है और यदि शासन-प्रशासन ने लोगों की जायज समस्या का निराकरण न किया तो यह रोष क्या शक्ल ले लेगा यह अन्दाजा लगाना कठिन है। समलाडा गांव के लोगों ने इस संबध में स्थानीय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक को इस संबध में शिकायत भेजी हैं लोगों का आरोप है कि फोरलेन के लिये सड़क को चैड़ा करने का जो काम होना है उसके लिये जहां सरकारी भूमि उपलब्ध है पहले उसका उपयोग करने की बजाये जानबूझ कर लोगों की उपजाऊ जमीन को लिया जा रहा है। सड़क के लिये जहां पुली आदि का निमार्ण होना है उसके लिये सरकारी भूमि को न लेकर निजि भूमि को लिया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि सर्वे में लगे कर्मचारी/अधिकारी जानबूझ कर कुछ लोगों को लाभ और कुछ को नुकसान पहुुंचाने का काम कर रहे हैं इससे लोगों में भी तनाव का माहौल बनता जा रहा है।
बंगाणा अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र हमीरपुर का एक अहम हिस्सा है। उन्ही के प्रयासों से यह राष्ट्रीय उच्च मार्ग
स्वीकृत हुआ है। इस समय यहां के विधायक भी भाजपा के वीरेन्द्र कंवर हैं। लोगों को शिकायत है कि वह भीे इस जायज समस्या को हल करने की बजाये इससेे जुडे़ कुछ लोगों का अपरोक्ष में सहयोग दे रहे हैं। इस फोरलेन में इसी गांव की सबसे ज्यादा उपजाऊ जमीन जा रही है जिसके लिये प्रभावितों में रोष होना स्वाभाविक है।