खास:रिम का 10 ओएस ब्लैकबेरी!

Created on Monday, 09 April 2012 09:32
Written by Super User

ब्लैकबेरी बनाने वाली कनेडियन कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) आईफोन 5, सैमसंग गैलेक्सी एस 3 और नोट 2 के मुकाबले अपना नया ब्लैकबेरी 10 ओएस लांच कर दिया। ब्लैकबेरी 10 अपने फीचर्स से मोबाइल उपभोक्ताओं को लुभाएगा।

यह फोन खूबियों से भरा है जानते हैं इसकी खूबियां-

की-बोर्ड: इसका नया टच की बोर्ड और तेज चलने वाला ब्राउजर इसकी खूबियों में से एक है। इस फोन में फिलिकल की-बोर्ड ऑप्‍शन नहीं है, यह फुल टच स्क्रीन फोन है। जो इस नए मॉडल की सबसे बड़ी खूबी है।

बैलेंस फीचर: ब्लैकबेरी 10 में बैलेंस फीचर दिया गया है जो पर्सनल लाइफ और ऑफीशियल लाइफ का बैलेंस रखेगा। इस स्‍मार्टफोन में पर्सनल डेटा और ऑफीशियल डेटा अलग-अलग रख सकते हैं।

स्पोर्ट कैमरा: ब्लैकबेरी 10 में शानदार स्‍पोर्ट कैमरा है जिसमें मौजूद टाइम शिफ्ट का फीचर की मदद से मिलिसेकेंड के अंतर में फोटो कैपचर किया जा सकता है। यानी आप एक्सप्रेशन्स को बेहतर तरीके से कैप्चर कर सकते हैं।

वन स्टॉप शॉप: ब्लैकबेरी 10 में हर तरह की मैसेजिंक के लिए वन स्टॉप शॉप है जहां बीबीएम, ई-मेल, सोशल मीडिया को अपडेट रखने के साथ टेक्स्ट मैसेज साथ हैं।

होम बटन: ब्‍लैकबेरी 10 में कोई भी होम बटन नहीं दी गई है। इसमें गश्‍चर बेस होम पेज ऑप्‍शन दिया गया है जो इस अन्य स्मार्ट फोन्स से अलग बनाता है।