कोबरा स्टिंग, दिखाया IT कंपनियों का सच!

Created on Saturday, 30 November 2013 07:56

नई दिल्ली।। जासूसी कांड को लेकर चल रहे विवाद के बीच कोबरापोस्ट ने एक नया स्टिंग ऑपरेशन किया है… ऑपरेशन 'ब्लू वायरस' के ज़रिये दावा किया गया है कि किस तरह छोटी−छोटी आईटी कंपनियां नेताओं की ऑनलाइन लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का ग़लत इस्तेमाल कर रही हैं और उनके दुश्मनों की छवि खराब कर रही हैं।

कोबरा पोस्ट ने दावा किया है कि ये कंपनियां सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफइल बना रही हैं और सांप्रदायिक तनाव फैलाने से भी गुरेज नहीं कर रही हैं।