मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को हटाए जाने की आहट के बीच उन्होंने अपने लिए लॉबइंग भी तेज कर दी है।
उत्तराखंड के 22 विधायकों ने सोनिया गांधी का चिट्ठी लिखकर कहा है कि विजय बहुगुणा सरकार अच्छा काम कर रही है। इन्होंने लिखा है कि हमें हरीश रावत मुख्यमंत्री के तौर पर मंजूर नहीं हैं।
सोनिया गांधी को ये चिट्ठी 11 जनवरी को लिखी गई थी। इस चिट्ठी से साफ है कि सीएम कुर्सी तक पहुंचने की हरीश रावत की राह आसान नहीं है।
उत्तराखंड त्रासदी के बाद से ही विजय बहुगुणा सवालों के घेरे में हैं। आपदा के बाद बहुगुणा के रवैये और राहत कार्यों में नाकामी के बाद बहुगुणा को हटाए जाने की चर्चा चलती रही है। पिछले कुछ दिनों में इस चर्चा ने और जोर पकड़ा है। इसे लेकर दिल्ली में मीटिंग का दौर भी चला है।
कल ही हरीश रावत ने साफ कर दिया था कि अगर उन्हें उत्तराखंड के सीएम पद की जिम्मेदारी दी जाती है तो वो इसके लिए तैयार हैं। फिलहाल रावत केंद्रीय जल संसाधन मंत्री है और सीएम पद के प्रबल दावेदार रहे हैं।