शिमला/शैल। हिमाचल प्रदेश में एशियन विकास बैंक द्वारा पोषित हजारों करोड़ की योजनाएं चल रही हैं पर्यटन विकास की तो लगभग सारी योजनाओं का धन एशियन विकास बैंक से ही आ रहा है। शिमला के सौंदर्यकरण की योजना इसी धन से चल रही है। पर्यटन विभाग में एशियन विकास बैंक से पोषित योजनाओं के लिये एक अलग से परियाजना निदेशक और कार्यालय तक की स्थापना की गयी है। अभी तक एशियन विकास बैंक की इन परियोजनाओं के निदेशक की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग का ही एक वरिष्ठ अधिकारी संभालता आ रहा था लेकिन अभी दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में इन परियोजनाओं के निदेशक का कार्यभार एक पर्यावरण अभियन्ता प्रवीण गुप्ता को सौंप दिया गया है।
प्रवीण गुप्ता मूलतः पर्यावरण अभियन्ता है और शुरू से ही प्रदेश के प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड में कार्यरत रहे हैं लेकिन पिछले दिनों सरकार ने उन्हे इस बोर्ड से हटाकर पर्यावरण विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर नियुक्त कर दिया। लेकिन इस नियुक्ति के साथ ही उन्हे पर्यटन विभाग में चल रही एशियन विकास बैंक की परियोजनाओं के निदेशक का कार्यभार भी सौंप दिया। प्रवीण गुप्ता जब प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड में कार्यरत थे तब कसौली के कुछ होटलों के निर्माण का मामला एनजीटी और फिर सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंच गया था बल्कि इसी मामले में अदालत के आदेशों की अनुपालना के दौरान एक होटल मालिक ने गोली चला दी थी जिसमें एक महिला अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गयी थी।
कसौली के इस होटल प्रकरण में एनजीटी ने सरकार के प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड और टीसीपी के कुछ अधिकारियों /कर्मचारियों के खिलाफ नामतः कारवाई करने के निर्देश दिये हैं। इस सूची में प्रवीण गुप्ता का नाम भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक जब गुप्ता को एशियन विकास बैंक की परियोजनाओं के निर्देशन का कार्यभार सौंपा गया तब कुछ लोगों ने एनजीटी के उक्त आदेशों की जानकारी एशियन विकास बैंक को दे दी।
पिछले दिनों जब एडीवी की टीम शिमला आयी थी और टाऊन हाॅल का लोकार्पण मुख्यमन्त्री ने किया तब टाऊन हाॅल में हुए काम की गुणवता को लेकर सवाल उठ गये थे। बल्कि इसकी जांच विजिलैन्स को देने की बात हो गयी थी। इस परिदृश्य में एडीवी ने इन परियोजनाअें के निदेशक की जिम्मेदारी एक पर्यावरण अभियन्ता को सौंपने का कड़ा संज्ञान लिया है। इसके लिये एडीवी ने राज्य के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन को पत्र भेजकर आपत्ति जताई है। एडीवी के इस पत्र को राज्य सरकार ने अपने काम में दखल करार दिया है ऐसे में यह माना जा रहा है कि यदि सरकार और एडीवी में यह तकरार बढ़ता है तो इसका कुप्रभाव एडीवी पोषित योजनाओं पर पडेगा यह तय है।
रालेगण सिद्धि।। लोकसभा में लोकपाल बिल को दोबारा मंजूरी मिलने के बाद रालेगण सिद्धि में जश्न का माहौल है। नौ दिन तक लोकपाल बिल पारित कराने को लेकर अनशन पर रहे अन्ना हजारे ने आज इसे तोड़ा है।
अन्ना ने इस मौके पर कहा कि मैं सलेक्ट कमेटी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने जनता की अपेक्षा के अनुरूप इस बिल को बनाया। उन्होंने रालेगण परिवार और मीडिया को भी धन्यवाद दिया।
हजारे ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी की पहल से यह बिल पास हुआ है। राज्यसभा और लोकसभा के सपा को छोड़कर सभी सांसदों को अन्ना ने प्रणाम कहा।
अन्ना आगे बोले कि सांसदों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में सशक्त कानून बनाने में मदद की है। अब भ्रष्टाचार को 50 फीसदी ब्रेक लगेगा। इस लोकपाल से गरीब लोगों को न्याय मिलेगा।
देश की जनता लोकपाल बिल चाहती थी। भ्रष्टाचार को खत्म करने वाला यह पहला कानून है। यह अगले चुनाव की आचार संहिता से पहले यह लागू हो जाए।
अन्ना ने यह भी कहा कि सिर्फ कानून बनाने से काम नहीं चलेगा। कानून पर ठीक से अमल जरूरी है। कानून के अमल पर नजर रखने के लिए एक समिति की जरूरत है और इसके लिए पैसे की जरूरत है इसलिए लोग आगे आकर दान दें।
हजारे ने कहा है कि जब तक संसद में जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो जाता वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे।
वह ‘जनतंत्र मोर्चा’ के बैनर तले महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अपने गृहग्राम रालेगण सिद्धी में यादवबाबा मंदिर के निकट अनशन कर रहे हैं।
इस बीच, हजारे के समर्थक उनके आंदोलन की हिमायत करने पुणे और औरंगाबाद जैसी जगहों से रालेगण सिद्धी पहुंचे हैं।