Thursday, 18 September 2025
Blue Red Green

ShareThis for Joomla!

‘‘मिस एंड मिसेज ग्लोब’’ का आयोजन 30 मई 2019 को शिमला के गेयटी थिएटर में

शिमला/शैल। एसएम इवेंट्स एंड प्रोडक्शन युवाओं द्वारा संचालित एक इवेंट मैनेजमेन्ट का प्रोडक्शन हाउस है। यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है साथ की विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन व प्रबंधन भी करता है यह जानकारी दिव्यांगना  मैहता ने पत्रकार वार्ता में दी।
एसएम इवेंट्स एंड प्रोडक्शन को मिस ग्लोब ने फ्रैंचाइज़ दी है जो भारत में पहली बार मिस एंड मिसेज ग्लोब इंडिया का आयोजन करने जा रहा है।
राज्य स्तर पर “मिस एंड मिसेज ग्लोब’’ 30 मई 2019 को गेयटी थिएटर शिमला में आयोजित किया जाएगा। 29 जून को दिल्ली में इसका आयोजन किया जायेगा जिसमें राज्य स्तर पर जीते हुये प्रतिभागी भाग लेंगे।

मिसिज इण्डिया हिमाचल प्रदेश 2019 का बैनर लौंच

शिमला/शैल। शिमला में मिसिज इण्डिया हिमाचल प्रदेश 2019 का बैनर लौंच किया गया। ऐसे आयोजनों से न केवल शहरों बल्कि गांव की पढ़ी लिखी महिलाओं को अपना हुनर राज्य एवम् राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका मिलता है। इस अवसर पर मिसिज इण्डिया की रिजनल डायरेक्टर नमिता शर्मा, हिमाचल फिल्म सिटी के निदेशक पदम वर्मा, 2017 की मिसिज एशिया इटरनेशनल कल्पना ठाकुर, प्रायोजक प्रेम कुमार के अलावा 2018 की मिसिज इण्डिया हिमाचल प्रदेश की विजेता सतविन्दर कौर, निशा अग्रवाल, सुलक्षणा जसवाल और भानुप्रिया के अलावा मीडिया सहयोगी परी शर्मा भी थी। हिमाचल फिल्म सिटी के निदेशक पदम वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल शहरों बल्कि गांव की पढ़ी लिखी महिलाओं को अपना हुनर राज्य एवम् राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका मिलता है।

हिमाचल फिल्म सिटी द्वारा लगातार तीसरे वर्ष मिसिज इण्डिया हिमाचल प्रदेश 2019 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके आडीशन पूरे प्रदेश में जनवरी माह से शुरू होंगे तथा राज्य स्तरीय फिनाले अप्रैल माह में होगा। इस इवेंट में 2 केटेगरी में महिलायें भाग ले सकती हैं। एक 21 से 40 वर्ष तक की और दूसरी 41 से 60 वर्ष तक की। दोनों ही केटेगरी से तीन -तीन विजेता महिलायें राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसमें भाग लेने के लिये सभी शादीशुदा महिलायें पात्र हैं। इसके लिये किसी प्रकार के वनज या फिगर से सम्बन्धित भी कोई शर्त नहीं है।
गौरतलब है कि इसमें भाग लेने के लिये महिलाओं को कोई एट्री फीस नहीं देनी पड़ती। सेंमीफाइनल के लिये पूरे प्रदेश से 80 से अधिक महिलाओं का चयन उनके द्वारा अभी तक समाज में किये गये कार्यों के आधार पर किया जायेगा तथा फिर इनमें से 40 महिलाओं को फाइनल में प्रवेश मिलेगा। इस दौरान इनकी ट्रेनिंग और ग्रूमिंग भी पूरी तरह निशुल्क रहेगी। इस आयोजन में हिमाचली संस्कृति, लोक संगीत, लोक नृत्य और हिमाचली वेशभूषा को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जायेगा।

हिमाचल ब्रांड एम्बैस्डर एंव सिने कलाकार कांगना रणौत को “काला जादू करने वाली” वाले अध्ययन सुमन के ब्यान की कड़ी भर्तस्ना

शिमला/शैल। शिमला बाईसेन्टियिल ग्रुप, तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, हिमाचल ब्रांड एम्बैस्डर एंव सिने कलाकार कांगना रणौत को “काला जादू करने वाली” वाले अध्ययन सुमन के ब्यान की कड़ी भर्तस्ना करता है। यह मात्र कागना रणौत का नहीं अपितु पूरे हिमाचल की बेटियो एंव नारी शक्ति का अपमान है।
इस आधुनिक समय मे भी अध्यन सुमन जैसे व्यक्ति की ऐसी मानसिकता केवल मात्र कागंना रणौत के सिनेमाई करिश्मे के आगे बौनापन ही दिखाती है। अन्यथा वे 7 वर्षों तक क्यो चुप रहे?
ऐसे अर्नगल ब्यान पर शिमला बाईसेन्टिनियल ग्रुप प्रदेश सरकार एंव अन्य सामाजिक संगठनो विशेषतया नारी संगठनो से कड़ी प्रतिक्रिया देने का अनुरोध करता है। तथा मिडिया चैनलो से TRP के चक्कर मे ऐसी बातों की कहानियां बनाकर ना दिखाने का निवेदन करता है तथा समाचार पत्रों द्वारा ऐसी दकियानुसी बातों का लोगों के सामने लाने का भी धन्यवाद करता है।
ग्रुप के अन्य सदस्यों रवि सूद, अभिनव शर्मा, आरती गुप्ता, पूजा भारती एंव सुजाता ने भी ऐसे वक्तव्यों पर रोष जताया है तथा Social Media पर अध्यन सुमन के ऐसे व्यान पर माफी मांगने का अभियान चलाने को कहा है।

Subcategories

Facebook