Thursday, 15 January 2026
Blue Red Green
Home देश संसद के शीतकालीन सत्र में जनहित के आठ विधेयक पारितःअनुराग ठाकुर

ShareThis for Joomla!

संसद के शीतकालीन सत्र में जनहित के आठ विधेयक पारितःअनुराग ठाकुर

शिमला/शैल। संसद के शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बाद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि इस सत्र में जनहित से जुड़े आठ महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद की मंजूरी मिली है। उन्होंने इसे अठारहवीं लोकसभा के छठे सत्र की उल्लेखनीय उपलब्धि बताया।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार देश और नागरिकों के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस सामाजिक उत्थान, राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर रहा है, जिसका प्रतिबिंब शीतकालीन सत्र के दौरान पारित विधेयकों में दिखाई देता है।
उन्होंने बताया कि इस सत्र में संसद ने ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ सहित कुल आठ विधेयकों को मंजूरी दी। इसके अलावा ‘भारत के रूपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा का संधारणीय दोहन और अभिवर्द्धन (शांति) विधेयक, 2025’, ‘सबका बीमा, सबकी रक्षा (बीमा कानूनों में संशोधन) विधेयक, 2025’ तथा वर्ष 2025-26 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगें (प्रथम बैच) और संबंधित विनियोग (संख्या-4) विधेयक, 2025 भी पारित किए गए।
अनुराग ठाकुर के अनुसार, संसद ने देश में अप्रचलित और पुराने हो चुके 71 कानूनों को निरस्त या संशोधित करने से जुड़े ‘निरसन और संशोधन विधेयक, 2025’ को भी स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही लोकसभा ने ‘मणिपुर माल और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2025’, ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ और पान मसाला पर उपकर लगाने से संबंधित ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025’ को भी ध्वनिमत से पारित किया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के असहयोग और व्यवधान के बावजूद सरकार ने सदन में जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया और विधायी कार्यवाही को आगे बढ़ाया। अनुराग ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि सत्र के दौरान कुछ दलों का राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ को लेकर विरोध सामने आया, जिसे उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार संसद के माध्यम से देश की जनता से जुड़े विषयों पर निर्णय लेने और राष्ट्रहित में कानून बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

Add comment


Security code
Refresh

Facebook



  Search