Friday, 19 September 2025
Blue Red Green
Home देश गुड़िया प्रकरण में सीबीआई अब तक क्यो नही कर पायी कोई और गिरफ्तारी

ShareThis for Joomla!

गुड़िया प्रकरण में सीबीआई अब तक क्यो नही कर पायी कोई और गिरफ्तारी

शिमला/शैल। गुड़िया प्रकरण में सीबीआई ने दस माह बाद बड़ी सफलता का दावा करते हुए कांगड़ा के बड़ा भंगाल क्षेत्र के एक चिरानी को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी पर सीबीआई ने यह दावा किया है कि पूरे फारैन्सिक साक्ष्यों के आधार पर इसको अंजाम दिया गया है। यह भी दावा किया गया है कि इस कांड में चार पांच लोग और फिर शामिल हैं जिन पर सीबीआई की पूरी नज़र बनी हुई है। सीबीआई के दावे कितना पुख्ता है और किस हद तक उसे यह मामला सुलझाने में सफलता मिल चुकी है इसका खुलासा तो आने वाले वक्त में ही सामने आयेगा। लेेकिन जो कुछ घट चुका है उसके मुताबिक अब तक इसमें सीबीआई केवल एक ही गिरफ्तारी कर पायी है। यदि इस कांड में चार- पांच लोग और भी शामिल हैं तथा उन पर सीबीआई की पूरी नजर है तो फिर अब तक अगली कोई गिरफ्तारी क्यों नही हो पायी है जबकि इस एक ही गिरफ्तारी पर कांगड़ा के सांसद शान्ता कुमार से लेकर कांग्रेस के विनय शर्मा तक कई लोग गंभीर आशंकांए व्यक्त कर चुके हैं। चिरानी नीलू की गिरफ्तारी सीबीआई ने 13 अप्रैल को कर ली थी लेकिन उसके बाद अब मई का पहला सप्ताह पूरा बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी न हो पाना इस आशंका की संभावना को पुख्ता करता है कि उच्च न्यायालय की लताड़ के बाद हुई चिरानी की गिरफ्तारी महज़ एक अन्धेरे का ही तीर है जो आशंका शैल पहले ही व्यक्त कर चुका है। 

सीबीआई के पास यह मामला 23 जुलाई को चला गया था। सीबीआई पर अब तक लगभग दो करोड़ राज्य सरकार का खर्च हो चुका है। इस तरह करीब दस माह बाद एक चिरानी की गिरफ्तारी किया जाना और उस गिरफ्तारी की स्टे्टस रिपोर्ट दाखिल किये जाने तक मीडिया को कोई भी तफसील जारी न किया जाना ऐजैन्सी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। क्योंकि इस अकेली गिरफ्तारी से इस कांड़ को गैंग रेप करार देना संभव नही होगा। जबकि अब तक इसे सामूहिक दुष्कर्म ही माना जाता रहा है। स्मरणीय है कि यह कांड चार जुलाई को घटा था। गुड़िया चार बजेे स्कूल से निकली और उसके बाद उसे पकड़ा गया उसके साथ गैंग रेप हुआ फिर छः बजे तक उसकी हत्या भी कर दी गयी। जिस स्थान पर उसकी लाश मिली है वह स्कूल से करीब 20 मिनट का रास्ता माना जाता है। जिस जगह उसकी लाश मिली है वह भी आम रास्ते से इतनी दूर नही है कि जहां पर उसके चीखने चिल्लाने की आवाज न पहुंचती। फिर गैंग रेप से लेकर हत्या तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक छः बजे तक घट जाता है। तो क्या यह लोग पेशेवर शातिर अपराधी थे जिन्होने दो घण्टे से भी कम समय में इस सबको अंजाम दे दिया? लेकिन आम आदमी के गले यह बात आसानी से उतरती नही है। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर न तो पुलिस ने कोई शक जाहिर किया है और न ही सीबीआई ने। यदि एफआईआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट दोनों ही सही हैं तो यह सारा कांड दो घण्टे से कम समय में अजाम दिया गया है। लेकिन पकड़े गये चिरानी को देखने के बाद यह नही लगता कि वह कोई पेशेवर शातिर अपराधी हो जो पकड़े जाने के लिये सीबीआई का इन्तजार कर रहा था।
इसी के साथ दूसरा सवाल यह खड़ा होता है कि जिन चार लोगों के फोटो सोशल मीडिया में मुख्यमन्त्री के अधिकारिक फेसबुक पेज पर वायरल हुए और फिर हटा लिये गये। ऐसा क्यों और किसने किया इस पर से न तो पुलिस और न ही सीबीआई पर्दा हटा सकी है? इस पक्ष पर अब तक चुप्पी क्यों है जबकि इन चारों लोगों ने कोटखाई पुलिस थाना में एक संयुक्त शिकायत दर्ज करवाई थी इस शिकायत पर अब तक क्या कारवाई हुई है इस पर भी कुछ भी सामने नही आया है क्यों? गुड़िया चार जुलाई को स्कूल से घर नही पहुंची। पांच जुलाई को भी घर नही पहुंची लेकिन उसके घरवालों ने न चार को और न ही पांच को इस बारे में पुलिस को सूचित किया क्यों? पांच को देर शाम लड़की के मामा को सूचित किया जो छः को सुबह तलाश के लिये निकला और उसे लाश मिल गयी। उसने मामले की जानाकरी पुलिस को दी। क्या गुड़िया के घर वालों पर पुलिस में शिकायत न करने के लिये कोई दवाब था? इस पक्ष पर भी कुछ सामने नही आया है।

यह है एफआईआर और लड़को की शिकायत













































इस मामले में छः को लाश मिलने के बाद एफआईआर दर्ज हुई। मीडिया में इसको लेकर खबरें आठ और नौ को छपनी शुरू हुई जिस पर दस तारीख को ही उच्च न्यायालय ने संज्ञान ले लिया। इसी बीच इस मामले पर जनता भी उत्तेजित हो गयी। गुड़िया न्याय मंच बन गया। जनता ने कोटखाई पुलिस थाना का घेराव करके वहां तोड़फोड़ को अजांम दे दिया। उच्च न्यायालय को यह कहना पड़ा In the post lunch session, when the matter was taken up, we were informed by the learned Advocate General that Malkhana of Police Station at Kotkhai, District Shimla, H.P., stands ransacked; some of the files kept in the Police  Station burnt; five vehicles of the police department burnt; Fire Brigade is not allowed by the mob to   enter the area; and three police personnel injured, who stand referred for medical treatment to the respective hospitals. Also, though there is huge public outcry, yet police is exercising restraint in maintaining the law and order situation. It is  further submitted that in view of peculiar facts and circumstances, matter warrants investigation to be conducted by the Central Bureau of   Investigation (in short CBI). It is further prayed that necessary orders in that regard be passed. The Chief Secretary to the Government of Himachal Pradesh shall ensure that appropriate action is taken against the erring officials/officers/functionaries of the State, in accordance with law. Within a period of two weeks from today, he shall independently examine the matter and take appropriate action. (vii) The Director General of Police, Himachal Pradesh shall ensure  maintenance of law and order. (viii) Affidavit of the Chief Secretary and status report by the SIT be filed not later than two weeks. लेकिन आज तक मुख्य सचिव की ओर से उच्च न्यायालय के निर्देशों पर क्या कारवाई की गयी है यह भी  जनता के सामने नही आया है क्यों? सीबीआई भी इन पक्षों पर चुप है और अब इस गिरफ्तारी से पूरा परिदृश्य ही ही बदल जाता है और यह संकेत जाता है कि क्या जन आन्दोलन केवल पुलिस थाना कोटखाई के कुछ रिकार्ड को नष्ट करने के लिये ही था।

Add comment


Security code
Refresh

Facebook



  Search