Friday, 19 September 2025
Blue Red Green
Home देश

ShareThis for Joomla!

अरविंद समर्थको ने सुरक्षा घेरा तोड़ा, लाठी चार्ज

नई दिल्ली॥ रेल भवन पर अरविन्द केजरीवाल के धरने के दूसरे दिन उनके समर्थकों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। पुलिस ने व्यवस्था सम्भालने के लिये लाठी चार्ज किया। जिसमे आप के कई समर्थको को गंभीर चोटे भी आई है जिसके बाद पुलिस और आप समर्थको के बीच झडप और तेज़ हो गई।

प्रदर्शनकारी की ओर से पुलिस पर पथराव भी किया गया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर धरनास्थल की ओर जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इन्हें अंदर जाने से रोकने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया।

गौरतलब है कि कड़ाके की इस ठंड में केजरीवाल रेल भवन पर धरने पर बैठे हैं। यहां धीरे-धीरे उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। गृह मंत्रालय में हालात काबू करने के लिये लगातार मीटिंग का दौर जारी रहा। ये पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री इस तरह सड़क पर अपनी ही मांग मनवाने के लिये धरने पर हैं।

रेल भवन पर अरविन्द केजरीवाल और उनके मंत्रियो के धरने को देखते हुए आज भी चार मेट्रो स्टेशन बंद हैं।

कैग का बिजली वितरण कंपनियों में दौरा!

नई दिल्ली।। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के अधिकारियों ने सोमवार को शहर की तीन बिजली वितरण कंपनियों के दफ्तर का दौरा किया।

दिल्ली सरकार द्वारा तीनों बिजली वितरण कंपनियों के खातों की जांच के आदेश के करीब तीन सप्ताह बाद अधिकारी इनके दफ्तरों में गए हैं।

सरकार ने 1 जनवरी को शहर की तीन बिजली वितरण कंपनियों बीएसईएस राजधानी पावर लि., बीएसईएस यमुना पावर लि. तथा टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. के बही-खातों की जांच कैग से कराने की सिफारिश करने के निर्णय की घोषणा की थी।

सूत्रों ने कहा कि कैग अधिकारियों ने ऑडिट का काम शुरू करने से पहले कंपनियों के दफ्तर गए।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने कैग ऑडिट के नियम शर्तों को अंतिम रूप नहीं दिया है जिसके कारण ऑडिट प्रक्रिया शुरू होने में देरी हुई है।

आम आदमी पार्टी ने तीनों बिजली वितरण कंपनियों पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है।

केंद्र की मनमानी पर, केजरीवाल का धरना

दिल्ली।। दिल्ली के  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली पुलिस के तीन अफसरों को निलंबित करने की मांग को लेकर सड़क पर उत्तर आये. केजरीवाल अपनी मांगें पूरी न होने तक रेल भवन के सामने अपने मंत्रियों के साथ मिलकर धरना देंगे. शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा था कि वह 10 दिनों तक प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन में ईमानदार पुलिसकर्मियों और जनता से आगे आने की अपील की।

दरअसल, पिछले दिनों एक छापे के दौरान केजरीवाल सरकार के मंत्री और पुलिस के बीच विवाद के बाद पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। केजरीवाल आरोपी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि मंत्री सोमनाथ भारती ने उनके काम में हस्तक्षेप किया।

मंत्रियों द्वारा की गयी शिकायतों पर पुलिस कर्मियों द्वारा कोई एक्शन न लिए जाने पर केजरीवाल सरकार ने उन पुलिस कर्मियों के निलंबन की मांग भी की है। हालंकि गृहमंत्रालय ने कह दिया है कि जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इसके जवाब में केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ मिलकर गृहमंत्रालय की ओर धरना देने के लिए बढे लेकिन धारा-144 लागू होने की वजह से केजरीवाल को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ जाने से रोका गया। केजरीवाल और उनके मंत्री कार से नीचे उतर गए और उन्होंने रेल भवन के बाहर प्रदर्शन शुरू  किया और फिर वहीँ धरने पर बैठ गए.

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को रेल भवन से हटकर जंतर-मंतर पर धरना करने की गुजारिश की. लेकिन केजरीवाल ने इनकार करते हुए कहा कि वो रेल भवन से सरकार भी चलाएंगे और आन्दोलन भी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह दिल्ली है, दिल्ली का मुख्यामंत्री तय करेगा कि उसे कहाँ बैठना है. शिंदे तय नहीं करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने पहले लोगों को प्रदर्शन में हमारे साथ न आने की ट्विट किया था। अब हम आपसे इसमें शामिल होने का आह्वान करते हैं। मैं ईमानदार पुलिसकर्मियों को छुट्टी लेकर हमारा साथ देने और न्याय के लिए लड़ने की अपील कर रहा हूं।'

केजरीवाल ने कहा, 'हां, मैं एक अराजकतावादी हूं और मैं इस अराजकता को गृह मंत्रालय तक ले जाऊंगा। जांच काफी नहीं है, दिल्ली पुलिस को जवाबदेह होना होगा।'

दिल्ली पुलिस ने संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के आसपास धारा 144 लागू कर रखी है। धारा 144 इन इलाकों में 19 से लेकर 22 जनवरी तक के लिए लगाई गई है। पुलिस की दलील है कि ऐसा गणतंत्र दिवस की परेड को ध्यान में रखते हुए किया गया है। हालांकि कुछ लोग इसे केजरीवाल की ओर से धरने पर बैठने के ऐलान से भी जोड़कर देख रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर मेट्रो ने संसद भवन के आसपास के चार मेट्रो स्टेशनों को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया।

दिल्ली पुलिस और केजरीवाल सरकार के बीच विवाद के कारण-

1.            दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में दिल्ली सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने छापे मारे. और दिल्ली पुलिस को  आरोपियों पर कार्यवाही के लिए कहा। लेकिन दिल्ली सरकार का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली सरकार के मंत्री उनके काम में दखलअंदाजी कर रहे हैं।

2.            इस मामले के अलावा डेनमार्क की एक महिला से बलात्कार और सागरपुर इलाके में कथित रूप से एक महिला को जलाने के मामले में भी दिल्ली सरकार उचित पुलिसिया कार्रवाई की मांग कर रही है। लेकिन पुलिस को सख्त कार्यवाही अभी तक नहीं कर पायी है.

अब यह देखना है कि केजरीवाल और दिल्ली सरकार के बीच का यह विवाद कब ओर कैसे उलझेगा.

More Articles...

  1. दवा का ‘ओवरडोज़’ सुनंदा की मौत का कारण!
  2. अति आत्मविश्वास से बचे बीजेपी:आडवाणी
  3. मधु दंडवते की पुत्र आप में
  4. BJP के सुर अलाप रहे थे बिन्नी:आप
  5. बिन्नी की प्रेस वार्ता में केजरीवाल पर निशाना
  6. कानून मंत्री का छापा, पुलिस ने की अनसुनी!
  7. आप की बढ़ी मुश्किले, बिन्नी फिर नाराज
  8. लॉ इंटर्न ने देरी से क्यों लगाये आरोप: SC
  9. कोलगेट: सुप्रीम कोर्ट पर सुनवाई आज
  10. हरीश रावत के विरुद्ध 18 विधायक अड़े!
  11. दिल्ली-मुंबई में “आप” की लहर:सर्वे
  12. पार्टी की कमान संभालने को तैयार राहुल!
  13. उत्तराखंड के 22 MLA को हरीश नामंजूर!
  14. अब नहीं लगेगा दिल्ली में जनता दरबार
  15. पूर्व जज मामले को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट
  16. कोयला आवंटन मे गड़बड़ी नहीं:CBI
  17. दिल्ली में लगता है जयंती टैक्स:मोदी
  18. एक और जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप
  19. भारतीय राजनयिक देवयानी भारत पहुंची!
  20. देवयानी भारत रवाना,मिली राजनियक छूट!

Subcategories

  • लीगल
  • सोशल मूवमेंट
  • आपदा
  • पोलिटिकल

    The Joomla! content management system lets you create webpages of various types using extensions. There are 5 basic types of extensions: components, modules, templates, languages, and plugins. Your website includes the extensions you need to create a basic website in English, but thousands of additional extensions of all types are available. The Joomla! Extensions Directory is the largest directory of Joomla! extensions.

  • शिक्षा

    We search the whole countryside for the best fruit growers.

    You can let each supplier have a page that he or she can edit. To see this in action you will need to create a users who is in the suppliers group.  
    Create one page in the growers category for that user and make that supplier the author of the page.  That user will be able to edit his or her page.

    This illustrates the use of the Edit Own permission.

  • पर्यावरण

Facebook



  Search