Friday, 19 September 2025
Blue Red Green
Home सम्पादकीय

ShareThis for Joomla!

क्या कोरोना अर्थव्यवस्था पर सुनियोजित हमला है

 

क्या कोरोना विश्व अर्थव्यवस्था के खिलाफ एक जीवाणु युद्ध है। यह सवाल पिछले कुछ दिनों से उठना शुरू हो गया है। विश्व के अधिकांश देश कोरोना से ग्रस्त हैं। हर प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही है। कोरोना के कारण आर्थिक गतिविधियों पर विराम लग गया है। कोरोना चीन से फैला या अमेरीका से इसको लेकर उठी बहस अभी तक बेनतीजा है। लेकिन इसके लिये अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उसने डब्लयूएचओ का वित्त पोषण करने से इन्कार कर दिया है और संगठन से बाहर भी चला गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन पर फार्मा कंपनीयों का दबाव होने का आरोप लगा रहा है। मधूमेह और उच्च रक्त चाप के लिये जिस तरह से मानको में पिछले कुछ अरसे से बदलाव किया गया है उससे सीधे दवा निर्माता कंपनीयों को ही लाभ हुआ है क्योंकि जब भी किसी रोग के निदान के मानक बदले जायेंगे तो उसका लाभ दवा निर्माताओं को ही पहुंचेगा यह स्वभाविक है। विश्व में हर दस पन्द्रह साल के अन्तराल में कोई न कोई महामारी आती रही है और उससे भारी संख्या में लोग मरे भी हैं। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी ने आने वाली बिमारी के नाम की घोषणा वर्ष/छः महीने पहले ही कर दी हो और यह भी दावा कर दिया हो कि वह उस बिमारी की दवा की खोज में भी लग गया है। परन्तु कोरोना के मामले में बिल गेट्स को लेकर कुछ विडियोज़ वायरल हुए हैं जिनमें वह कोरोना की भविष्यवाणी कर रहा है और साथ ही उसकी दवा खोजने का दावा भी कर रहा है। 18 अक्तूबर 2019 को न्यूयार्क में हुई एक बैठक में बिल गेट्स का यह दावा बहुत चर्चा में है। इस बैठक में बिल गेट्स ने यह कहा है कि अगला विश्वयुद्ध हथियारों से नही बल्कि कोरोना जीवाणु से लडा जायेगा।
बिल गेटस की इस भविष्य वाणी पर भारत में कई डाक्टरों ने कई सवाल उठाये हैं और गंभीर आरोप भी लगाये हैं। इनमें प्रमुख रूप से डा. तरूण कोठारी और डा. विश्वरूप राय चैधरी जैसे डाक्टर हैं जिन्होंने चुनौती देकर यह कहा है कि कोरोना एक सामान्य फ्लू है। डाक्टर कोठारी ने तो यहां तक कहा है कि वह कोरोना को महामारी सिद्ध करने वाले को एक लाख का ईनाम देंगे। इन डाक्टरों ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को पत्र ई-मेल भेजकर अपना पक्ष रखने के लिये समय मांगा जो उन्हें नही मिला। महामारी के रूप में प्रचारित करने को फार्मा कंपनीयों का प्ले करार देते हुए अर्थव्यवस्था पर एक सुनियोजित जीवाणु युद्ध कहा है। फार्मा कंपनीयां अपने बिजनैस प्रोमोशन के लिये किस तरह के हथकण्डे इस्तेमाल करती हैं इसका खुलासा नागपुर स्थित एनजीओ ‘‘साथी’’ द्वारा अजी़म प्रेमजी के सहयोग से किये गये एक अध्ययन में सामने आ चुका है। डा. वाजेपयी की 2016 की एक रिपोर्ट को सरकार और जनता के सामने रखा गया है। इन डाक्टरों के मुताबिक  In fact, the competition among a large number of private pharmaceutical companies has led them to depend on " the tried and tested 3Cs: convince if possible,  confuse if necessary, and corrupt if nothing else works". दवाई उद्योग में कितना मुनाफा है और यह कितना कमीशन इस पर डाक्टरों और अन्य को आॅफर करते हैं इसका खुलासा हिमाचल सरकार को सीजीए द्वारा सौंपी वित्तिय वर्ष 2017-18 की रिपोर्ट से सामने आ जाता है। इस रिपोर्ट में सीएमओ मण्डी द्वारा लोकल मार्किट से खरीद की गयी दवाईयों पर 10%से लेकर 83% तक कमीशन दिये जाने का खुलासा किया गया है। हिमाचल का नालागढ़ क्षेत्र फार्मा हब के रूप में जाना जाता है। यहां कई फार्मा कंपनीयों की दर्जनों दवाईयां टेस्टों में फेल हो चुकी हैं। एक कंपनी की दवाई से तो एक दर्जन के करीब बच्चों की मौत हो गयी थी। इस पर कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था क्योंकि यह एक बड़ा मुद्दा बन गया था। लेकिन यह मामला दर्ज होने से आगे शायद नही बढ़ा है। किसी भी कंपनी का आज तक कोई लाईसैन्स तक रद्द नही हुआ है। दवाईयांे के रेट लागत से कितने गुणा ज्यादा चार्ज किये जा रहे हैं इसका खुलासा अलीशेर कादरी के फेसबुक पर आये विडियो से हो जाता है। लेकिन आज तक किसी कंपनी के खिलाफ सरकार कोई कारगर कारवाई नही कर पायी है। इससे फार्मा कंपनीयों के राजनीतिक प्रभाव का अन्दाजा लगाया जा सकता है।
 इस दिशा में ताजा उदाहरण आईसीएमआर का सामने आया है। आईसीएमआर भारत वायोटेक इन्टरनेशनल लि. के साथ संयुक्त रूप से कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहा है। जब योग गुरू रामदेव ने यह घोषणा की कि पंतजलि ने कोरोना के लिये दवाई तैयार कर ली है तब आईसीएमआर ने उन बारह संस्थानों को पत्र लिखकर कहा कि यह वैक्सीन पन्द्रह अगस्त तक तैयार हो जानी चाहिये। इन संस्थानों को इसके ट्रायल परीक्षण के लिये चुना गया है यह संस्थान इस तरह के ट्रायल परीक्षण के लिये कितने सही पात्र हैं इसका खुलासा पीएमएसएफ के राष्ट्रीय संयोजक डा. हरजीत भट्टी और कार्यकारिणी के सदस्य डा. विकास वाजपेयी के पत्र से हो जाता है। इसी पत्र के दौरान वायरौलौजी विशेषज्ञ डा. कंग के त्यागपत्र से स्थिति और स्पष्ट हो जाती है क्योंकि आईसीएमआर ने जिस तरह से ट्रायल सहयोगियों का चयन किया है उनकी पात्रता पर यह कहा गया है। Of the Principal investigators, there is no pulmonologist (chest and lungs physician), only two are specialists in MD general medicine, two pharmacologists, three general physicians, two experts of Preventive and Social Medicine (PSM). The qualifications of others could not be verified. Surprisingly, even though director AIIMS, New Delhi is a ‘distinguished’ pulmonologist, but the principal investigator from the institute is a professor of PSM, while there is no representation from department of ‘Pulmonary medicine.’
One of the principal investigators is one Jitendra Singh Kushwaha, director of Prakar Hospital Pvt. Ltd., Kanpur, who it seems runs a business of conducting clinical trials. He apparently has expertise not just in allopathic drugs but also ayurvedic drugs, for the Clinical Trials Registry of ICMR mentions his name as a principal investigator for a trial of ‘Herbal Oil application in the prevention of mosquito bite.’ Another PI, Dr Vivek Sagar, it seems has no institutional affiliation. He is mentioned as located in Village Dhargal, Tal – Pernem on the Mumbai Goa Highway.
It is no coincidence that this ‘Vaccine fixing’ trial of ICMR comes so soon after the flabbergasting claim made by the pro BJP Yoga Guru, Babs Ramdev, of having discovered the Ayurvedic cure for COVID. This sadly has been the fate of science in the country over past few years. Unfortunately, this has been met with pliant silence by the larger medical and scientific community. Indeed, some of the leading members of the profession have demeaned their own professional credibility and reputation to serve as willing instruments of those who currently occupy political power. Rather than serving the cause of the people of India, these craftsmen of shenanigans have chosen to conspire against the very people they were to serve.
इस तरह विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर हमारे आईसीएमआर तक सबकी विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। लेकिन इस सब पर सरकार की खामोशी से यह सन्देह होना स्वभाविक है कि यह सब फार्मा कंपनीयों के दवाब में हो रहा है क्योंकि जनता को कोरोना से इस कदर डरा दिया गया है कि वह कुछ भी सोचने और समझ पाने की स्थिति में ही नही आ पा रही है।

आखिर क्या है कोरोना का सच

कोरोना को लेकर हर आदमी व्यक्तिगत स्तर पर डरा हुआ है यह इस समय का कड़वा सच है। यह डर इसलिये है क्योंकि उसे पहले दिन ही जब 24 मार्च को लाकडाऊन शुरू किया गया था तब यह कहा गया था कि घर से बाहर नही निकलना है। यहां तक कहा गया कि अस्पताल भी तभी जाना है यदि कोई सर्जरी होनी है और उसके लिये पहले से समय तय है अन्यथा न जायें। यह सब प्रधानमन्त्री ने स्वयं कहा था। प्रधानमन्त्री से बड़ा तो कोई है नही। इसलिये प्रधानमन्त्री के निर्देश पर सब डर कर घरों में बैठ गये। इसके बाद भी जब-जब प्रधानमन्त्री ने देश को सम्बोधित किया उन्होने परोक्ष/अपरोक्ष में इस डर को हर बार और पुख्ता किया।  कोरोना के कारण जब सारी आर्थिक गतिविधियों पर विराम लग गया और करोड़ो लोगोें का रोज़गार छिन गया प्रवासी मज़दूर के लिये दो वक्त के खाने का संकट खड़ा हो गया तब जहां सरकार ने इसके लिये राहत का पैकेज घोषित किया उससे भी यह डर कम होने की बजाये और बढ़ा क्योंकि जो बंदिशें लगी हुई थी उनमें कोई ढील नहीं दी गयी। प्रधानमन्त्री के कहने पर जनता ने  ताली-थाली भी बजाई और दीपक भी जलाये लेकिन इससे निकली ऊर्जा कोरोना को रोक नहीं पायी। फिर भी जनता ने प्रधानमन्त्री के फैसलों पर कोई आपति नही जताई।
लेकिन जब अनलाक शुरू किया तब कोरोना के मामले लाखो में पहुंच चुके थे जबकि लाकडाऊन लगाते समय यह संख्या केवल पांच सौ थी। यहां पर पहली बार यह प्रश्न उठा कि जब संक्रमण से यह बिमारी फैल रही है तो इस समय अनलाक क्यों किया गया दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने राज्यों में आने की अनुमति क्यों दी गयी। जिन प्रवासी मज़दूरों की व्यथा-कथा शुरू में सुप्रीम कोर्ट ने भी नहीं सुनी थी बाद में उसी सुप्रीम कोर्ट ने इन मज़दूरों को पन्द्रह दिन के भीतर  अपने-अपने घरों तक पहुंचाने के निर्देश राज्य सरकारों को दे दिये। जैसे-जैसे इन फैसलों की अनुपालना बढ़ती गयी उसी अनुपात में संक्रमण भी बढ़ता गया और आज कोरोना के मामले छःलाख तक बढ़ गये। कोरोना का संक्रमण अभी अपने चरम तक पहुंचना बाकी है यह भी बताया जा रहा है। इसका अन्त होकर हालात पहले की तरह सामान्य कब होेंगे यह कहने की स्थिति में कोई नही है। अनलाॅक में बहुत सारी आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गयी है। यह गतिविधियां शुरू भी हो गयी हैं लेकिन इन गतिविधियों से पहले के अनुपात में एक चैथाई राजस्व भी नही मिल पा रहा है। इसे पहले की स्थिति में आने को लम्बा समय लगेगा यह तय है और जब तक पुरानी स्थिति बहाल नही हो जाती है तब तक राजस्व की कमी पूरी होना संभव नही है।
 यह अब आम बहस का विषय बन गया है कि कोरोना से निपटने के लिये सरकार ने जो जो फैसले लिये हैं उनके परिणाम बहुत उत्साहजनक नहीं रहे हैं। कोरोना के कारण पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। बल्कि अब तो राज्य और केन्द्र के फैसलों में ही मतभिन्नता सामने आने लग पड़ी है। हिमाचल जो एक समय कोरोना मुक्त होने की स्टेज़ पर पहुंच गया था वहां अब एक हज़ार से ज्यादा मामले हो गये हैं। हर रोज़ इनमें वृद्धि हो रही है। इस बढ़ौत्तरी के कारण सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वालों पर प्रतिबन्ध लगा रखा था। इस प्रतिबन्ध पर कुछ पूर्व वरिष्ठ नौकरशाहों ने मुख्य सचिव को रोष जताते हुए पत्र भी लिखा था। प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार को भी अपने फैसले से अवगत करवा दिया था। लेकिन अब केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार के फैसले को न मानते हुए प्रदेश को पर्यटकों के लिये खोल दिया है। विदेशों से भी पर्यटक आ सकते हैं। इस फैसले से स्वभाविक रूप यह सवाल उठता है कि कोरोना को लेकर प्रदेश और केन्द्र की समझ व आकलन में अन्तर है।
 कोरोना को लेकर अभी तक कोई दवाई नही आयी है। केवल परहेज से ही काम चलाया जा रहा है। परहेज में जो कुछ सुझाया गया है उसकी सख्ती से अनुपालना करने को कहा जा रहा है। जो भी दवाईयां इसके मरीज़ो को दी जा रही है उनकी प्रमाणिकता को लेकर डाक्टरों में मत भिन्नता है। यह मतभिन्न्ता का मामला सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचा है। बहुत सारे डाक्टर कोरोना को एक सामान्य फ्लू बता रहे हैं। उनके मुताबिक यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फार्मा कंपनीयों का फैलाया गया एक बड़ा जाल है। फार्मा कंपनीयों पर लग रहे ऐसे आरोपों को एक एनजीओ ‘‘साथी’’ द्वारा अज़ीम प्रेमजी के सहयोग से की गयी स्टडी से बल मिलता है। इस स्टडी के महत्वपूर्ण  निष्कर्ष मैं पहले ही पाठकों के सामने रख चुका हूं। आयुर्वेद में अगर कोई इसकी दवा बनाने का दावा कर रहा है तो उसे आयुर्वेद की बजाये एलोपैथी के मानको पर परखा जा रहा है। जैसा कि स्वामी रामदेव के दावे के साथ हुआ है। जबकि आयुर्वेद के दावे को तो आयुर्वेद के मानको पर ही परखा जाना चाहिये। लेकिन आयुर्वेद की पक्षधरता का दावा करने वाली मोदी सरकार ने आईसीएमआर की तर्ज पर शायद अब तक आयुर्वेद परिषद गठित ही नही की है।
 जब से लाकडाऊन शुरू हुआ है तब से कोरोना के अतिरिक्त दूसरे मरीज़ो के ईलाज के बारे में कोई चिन्ता और  खरब  ही नही है। जबकि देशभर में लाकडाऊन से पहले लाखों मरीज़ रोज़ाना अस्पतालों में आते थे। यदि कोरोना से पहले तक अन्य बिमारियों से प्रतिवर्ष मरने वालों के आंकड़े सामने रखें जाये तो यह लगता है कि सही में इसको लेकर डर ज्यादा फैलाया गया है। डा. विश्वरूप राय चौधरी जैसे जो डाक्टर कोरोना को एक सामान्य फ्लू बता रहे हैं उनकी बात में दम नज़र आता है। भारत सरकार के गृह मन्त्रालय  के सांख्यिकी डिविजन द्वारा वर्ष 2017 के लिये जारी रिपोर्ट के आंकड़े यह बताते हैं कि प्रतिवर्ष देश में विभिन्न बिमारियों से मरने वालों का आंकड़ा पचास लाख से ऊपर ही रहता है। भारत सरकार की इस रिपोर्ट के यह तथ्य भी पाठकों के सामने रख रहा हूं। ताकि सरकार से हटकर आप इस पर अपनी स्वतन्त्र राय बना सकें। क्योंकि जब तक आम आदमी इस डर से बाहर नही निकलता है तब तक किसी भी च़ीज का कोई असर और अर्थ नहीं होगा।
देश में प्रतिवर्ष होती हैं 60 लाख से अधिक मौतें

This Report for the year 2017 is the forty fourth in the series of the publication presenting statistics on causes of death obtained through the Civil Registration system under the Registration of Briths and Deaths Act, 1969. Section 10(2) of the  Act. empowers the state Government to enforce the provision relating to medical certification of cause of death in specified areas taking into consideration the availability of medical practitioner who has attended to the deceases at the time of death. At present, the scheme has been made applicable to limited areas and selected hospitals.
 Section 10(2) In any area, the state Government having regard to the facilities available therein in this behalf require that a certificate as to the cause  as to the cause of death shall be obtained by Registra from such person and in  such form as may prescribed.
Section  10(3)  Where the State Government has required under sub-section (2) that a certificate as to the cause og death shall be obtained , in the event of the death of any person who,   during his last illness,  was attended by a medical practitioner, the medical practitioner shall , after the death of that person, forthwith , issue without charging any fee, to the person  required under this Act to give information concerning the death, a certificate in the prescribed form stating to the best of his knowledge and belief the cause of death, and the certificate shall be received and delivered by such person to the Registrar at the time of giving information concerning the death  as required by this Act.
 Section 17(1) (b) Subject to any rules made in this behalf by the state Government including rules relating to the payment of fees and postal charges, any person may obtain an extract from registration -records relating to nay death provided that no extract relating to any death, issued to any person, shall disclose the particulars regarding the cause of death as entered in the register.
Section 23(3) Any medical practitioner who neglects or refuses to issue a         certificate under sub-section 10 and any person who neglects or refuses to deliver such certificates shall be punishable with fine which may extend to fifty rupees.  

























आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन के बाद तेल की कीमतें बढ़ना क्या एक संयोग है

क्या पैट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ना आत्मनिर्भर योजना का ही एक हिस्सा है? क्या कीमतों का बढ़ना संकट को अवसर में बदलना है? इस तरह के कई सवाल इन कीमतों के बढ़ने से एक साथ खड़े हो गये हैं। क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें बहुत कम हैं। ऐसे में यह की कीमतें इसलिये बढ़ रही हैं कि सरकार को इससे सबसे अधिक टैक्स मिल रहा है। ऐसा देश में पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पैट्रोल से बढ़ गयी हो। तेल की कीमतों के बढ़ने की बिसात उस समय बिछ गयी थी जब इसमें  ईथनौल मिलाना शुरू किया गया था। 2014 में मोदी सरकार आने से पहले जब तेल की कीमतों में बढ़ौत्तरी हुई थी तब भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर किस तरह से धरने प्रदर्शन आयोजित किये थे और स्वयं नरेन्द्र मोदी ने उस समय सरकार पर क्या-क्या आरोप लगाये थे देश उस सबको भूला नही है। आज सरकार की ओर से जब केन्द्रिय मन्त्री रवि शंकर प्रसाद ने यह कहा कि तेल की कीमतों का बढ़ना सरकार के हाथ में नही है तब यही सवाल उनसे पूछा जाना चाहिये कि क्या 2014 से पहले कांग्रेस सरकार के हाथ में यह सब था। रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा है कि अमेरीका और ईरान तथा कुछ अन्य देशों में हालात गड़बड़ हैं इसलिये भारत में तेल में की कीमतें बढ़ रही हैं। लेकिन यह नही बताया कि इन देशों के खराब हालात का भारत में तेल की कीमतों के बढ़ने के साथ क्या संबंध है। क्या यह देश कह रहे हैं कि तेल की कीमतें बढ़ा लो। सरकार का इस तरह का तर्क एकदम असंगत और अस्वीकार्य है।
 तेल की कीमतें बढ़ने से रसोई से लेकर कारखाने तक सब जगह मंहगाई बढ़ेगी यह तय है। बल्कि सरकार के इस तरह के तर्क से और भी बहुत सारे फैसलों पर नज़र डालने की आवश्यकता हो जाती है। पिछले दिनों सरकार ने 1955 से आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करके अनाज और कई अन्य वस्तुओं को इस अधिनियम के दायरे से बाहर कर दिया है। इस संशोधन को दो अध्यादेश जारी करके लागू भी कर दिया है। इसके मुताबिक अब इन चीजों की कीमतों और उनके भण्डारण पर सरकार का कोई नियन्त्रण नही रहेगा। इस संशोधन के लिये तर्क तो यह दिया गया कि इससे किसान अपनी उपज को अपने मनचाहे दामों पर कहीं भी बेचने के लिये स्वतन्त्र है और किसी भी मात्रा में उसका भण्डारण कर सकता है। जो लोग इसका व्यवहारिक पक्ष समझतें हैं वह जानते हैं कि इससे किसान को एक तरह से आढ़ती के हाथ में गिरवी रख दिया गया है। क्योंकि यदि किसान को मनचाही कीमत नही मिल पायेगी तो उसके पास भण्डारण करने का साधन कोल्ड स्टोर अपना नही है। ऐसे में यदि किसान को यह उपज एक मण्डी से दूसरी मण्डी ले जानी पड़े तो उसका लागत मूल्य और बढ़ जायेगा। तब उसको वांच्छित कीमत मिलना और भी कठिन हो जायेगा। ऐसे में जब उसे मण्डी में खरीददार के लिये चार दिन इन्तजार करना पड़ेगा तो वह आढ़ती के आगे विवश हो जायेगा और उसी की शर्तों पर उसे यह उपज बेचनी पड़ेगी। इस संशोधन के खिलाफ पंजाब में रोष व्याप्त हो गया है और देश के अन्य भागों में भी शीघ्र ही इसका असर देखने को मिलेगा यह तय है।
 अब जब डीज़ल की कीमत पैट्रोल से बढ़ गयी है तो स्वभाविक है कि खेत से लेकर बाज़ार और अन्तिम उपभोक्ता तक सब स्तरों पर कीमतें बढ़ाने का रास्ता सबको मिल गया है। आढ़ती किसान के कुछ बढ़े हुए दाम दे देगा और अन्त में उपभोक्ता से सब वसूल लेगा। सरकार किसान को खुला बाज़ार उपलब्ध करवाने के नाम पर सारी जिम्मेदारी से मुक्त हो जायेगी। क्योंकि जब आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन कर दिया गया है तब कानून की दृष्टि से किसान -बागवान और उपभोक्ता के बीच सरकार का कोई दखल नही रह जाता है। क्योंकि अब सरकार केवल युद्ध और प्राकृतिक आपदा के समय ही कीमतों और भण्डारण पर दखल दे सकती है। अधिनियम में संशोधन के बाद किसी भी उपज का समर्थन मूल्य तय करना शायद कानूनन संभव नही हो सकेगा। क्योंकि समर्थन मूल्य एक तरह से निम्नतम मूल्य होता है उपज का और इसलिये तय किया जाता है कि किसान बागवान का नुकसान न हो। इसी मकसद से सरकार स्वयं खरीद करती थी। लेकिन अब संशोधन के बाद भी क्या सरकार खरीद करती रहेगी? यदि समर्थन मूल्य और सरकारी खरीद दोनो रहते हैं तो उस स्थिति में किसान के लिये खुले बाज़ार और इस संशोधन का कोई अर्थ नही रह जाता है। केन्द्र सरकार ने इस संशोधन से पहले विपक्ष, राज्य सरकारों और किसान संघो से कोई विचार विमर्श नही किया है। लेकिन अब जब एपीएल परिवारों को सस्ते राशन की योजना से बाहर कर दिया गया है और साथ ही बीपीएल को भी गरीबी की रेखा से बाहर लाने की घोषणाएं की जा रही है। तब यह संकेत स्पष्ट हो जाते हैं कि आने वाले दिनों में मंहगाई अपना पूरा विकराल रूप लेकर सामने आने वाली है। आज आवश्यक वस्तु अधिनियम में हुए संशोधन और अब डीजल की कीमतों का पैट्रोल से आगे निकलना एक ही समय में घटने वाले कोई सहज संयोग नही है। बल्कि एक सुनियोजित योजना का हिस्सा है। इस पर कोरोना के डर के चलते कोई समझने और प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नही है।

देश को सच जानने का हक है

कोरोना को लेकर जब देश भर में लाॅकडाउन का दिया गया था तब राजनीति को छोडकर अन्य सभी गतिविधियों पर विराम लग गया था। जैस-जैसे लाॅकडाउन का अवधि बढ़ती गयी तो उसी अनुपात में आर्थिक स्थिति की वास्तविकता भी सामने आती चली गयी। आम आदमी में खास तोर पर वह वर्ग जो अपने पैतृक स्थानों से दूर रोजी रोटी की तलाश में निकला हुआ था और दिहाड़ी मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पाल रहा था वह सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। इस वर्ग को प्रवासी की संज्ञा दी गयी। यह स्थिति आ गयी कि इसके भोजन की व्यवस्था करना कोरोना से निपटने से भी बड़ी चुनौति बन गयी। केन्द्र सरकार को आर्थिक स्थिति को संभालने के लिये 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज घोषित करना पड़ा। जैसे-जैसे इस आर्थिक पैकेज का खुलासा सामने आता गया और यह निकला कि इसमें हर वर्ग को ण सुविधा उपलब्ध करवाने पर ज्यादा जो़र दिया गया है बजाये इसके की सीधे कैश गरीब आदमी को उपलब्ध करवाया जाता। ऋण देने के लिये देश की वित्तमन्त्री को बैंकों को यहां तक कहना पड़ा कि वह खुले मन से ऋण दें और सीबीसी सीबीआई तथा सीएजी से न डरें। प्रधानमन्त्री तीन बार यह कह चुके हैं कि इस संकट को अवसर में बदलना होगा लेकिन इसका असर नही हो पाया है। आर्थिक स्थिति को लेकर सरकार के नोटबंदी से लेकर अब तक के सारे आर्थिक फैसलों पर चर्चा होने लग पड़ी है। इसी वस्तुस्थिति में लाॅकडाऊन के बाद अनलाॅक उस समय शुरू करना पड़ा जब कोेरोना के मामले हर रोज़ बढ़ते चले गये। अभी यह भी स्पष्ट नही हो पा रहा है कि यह प्रकोप कब तक सहना पड़ेगा। कब इसका घटाव शुरू होगा। लाॅकडाऊन के समय जो यह निर्देश जारी किये गये थे कि जो जहां है वह वहीं रहे कोई अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले। इन निर्देशों को बदलना पड़ा क्योंकि जो प्रवासी मज़दूर रोटी के संकट में आ गये थे उन्होने बाहर सड़को पर आना शुरू कर दिया। सैंकड़ो मील पैदल चलकर अपने अपने घर पहुंचने को निकल पड़े। इन मज़दूरों की हालत पर जब सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाएं आयी तब शीर्ष अदालत ने इनपर सुनवाई से इन्कार कर दिया। जो सरकार ने कहा और गोदी मीडिया ने जो दिखाया उसी पर बिना किसी शपथ पत्र के विश्वास कर लिया लेकिन जब कुछ राज्यों के उच्च न्यायालयों ने प्रवासी मज़दूरों की स्थिति का संज्ञान लेना शुरू कर दिया और कई सेवानिवृत न्यायधीशों ने सर्वोच्च न्यायालय से तीखे सवाल पूछे तब सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस स्थिति का संज्ञान लिया और केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों को निर्देश दिये कि वह इन प्रवासी मज़दूरों को अपने अपने घर पहुंचाने का पन्द्रह दिनों में प्रबन्ध करें। अब ऐसे मज़दूरो और अन्य लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने का काम शुरू हुआ है लेकिन इसी के साथ इन बाहर से आये लोगों के कारण हर राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सरकार और सर्वोच्च न्यायालय के लाॅकडाऊन के शुरू में अपनाये रूख तथा लिये गये फैसलों पर आज के रूख और फैसलों के परिदृश्य में सवाल उठने शुरू हो गये हैं। क्योंकि लाॅकडाऊन शुरू करते समय जो दिशानिर्देश जारी किये गये थे उनसे जो डर जनता में परोसा गया था वह डर हर रोज़ बढ़ते आंकड़ों से पुख्ता होता चला गया। इस डर का असर सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों तक पर पड़ा। लोग अपनों की ही खुशी और गमी में शरीक नही हो पाये। लोग अपने ही परिजनों के अन्तिम संस्कार तक करने का साहस नहीं जुटा पाये। यह काम भी प्रशासन को करना पड़ा।
लेकिन इसी सबके बीच राजनीति अपनी जगह बराबर जारी रही। विधायकों का पासे बदलना जारी रहा। सभी राजनीतिक दलों के नेतृत्व को अपने -अपने विधायकों को सुरक्षा के नाम पर एक दूसरे की पहुंच से दूर रखना पड़ा। सरकार अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का का जश्न मनाने के लिये वर्चुअल रैलियों का आयोजन करने लग पड़ी। बढ़ते कोरोना मामलों के बीच रैलियों का यह आयोजन चर्चा का विषय बनना शुरू हो गया। स्वभाविक था कि भाजपा और सरकार का यह आयोजन आने वाले दिनों में एक बड़ी राजनैतिक नैतिकता का विषय बन जाता। लेकिन इसी बीच भारत चीन सीमा विवाद में देश के बीस सैनिकों की हत्या ने एक और बड़ा सवाल देश के सामने खड़ा कर दिया है। इन सैनिकों की शहादत को मैं हत्या का संज्ञान इसलिये दे रहा हॅंू क्योंकि यह निहत्थे थे इनके पास कोई शस्त्र नही था। इनका निहत्था होना विदेश मन्त्री के उस ब्यान से पुष्ट हो जाता है जिसमें उन्होंने 1964 के समझौते का जिक्र किया था कि इसके मुताबिक शस्त्रों का प्रयोग नही किया जा सकता था। विदेश मन्त्री के इस तर्क को सेना के ही पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने समझौते के क्लाज छः का संद्धर्भ उठाकर खारिज कर दिया है। अब इस पूरे प्रकरण पर रक्षामन्त्री, विदेश मन्त्री और प्रधानमन्त्री के जो ब्यान आये हैं वह एक दूसरे से मेल नही खाते हैं। फिर छः वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी में अठाहर बार मुलाकात हो चुकी है। नरेन्द्र मोदी स्वयं पांच बार चीन की यात्रा कर चुके हैं। शी दंपति भी भारत आ चुके हैं। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को लेकर जो कुछ देश की जनता में कह रखा है उससे यही संकेत और संदेश उभरता है कि इनके रिश्ते राजनीति से आगे निकलकर व्यक्तिगत एवम् पारिवारिक हो चुके हैं शायद इन्ही रिश्तों के कारण आज चीन का देश के व्यापार में एक बहुत बड़ी हिस्सेदारी हो चुकी है। चीन से जो आयात किया जाता है उसके मुकाबले हमारा चीन को निर्यात बहुत ही कम है। आज चीन की सैंकड़ो कम्पनियां भारत में कारोबार कर रही हैं। चीन का निवेश दो लाख करोड़ से भी शायद बढ़ गया है। दूर संचार के क्षेत्र में 70% तक चीन का कब्जा हो चुका है। आज चीन के सामान का बहिष्कार करने का आन्दोलन खड़ा किया जा रहा है। अन्य सारे मुद्दों को छोड़कर देश का ध्यान इस पर केन्द्रित करने के प्रयास में भी मीडिया और भक्तों का एक बड़ा वर्ग लग गया है। लेकिन सरकार की ओर से इसपर अभी तक चुप्पी चली हुई है। विपक्ष सही स्थिति देश के सामने रखने के लिये सरकार से लगातार सवाल पूछ रहा है। इन सवालों को राष्ट्र की एकता के नाम पर दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि यह सवाल प्रधानमन्त्री, रक्षा मन्त्री और विदेशमन्त्री के परस्पर विरोधी ब्यानों से उभरे हैं। ऐसे में यह बहुत आवश्यक हो जाता है कि देश को सच्चाई बतायी जाये और यह जिम्मेदारी सरकार और सत्ता पक्ष की है। विपक्ष यह सवाल पूछकर अपना काम जिम्मेदारी से कर रहा है। क्योंकि नेताओं के सैनिकों की शहादत पर आने वाले ब्यान कुछ ही समय तक प्रासंगिक रहते हैं और शहादत से उभरा संकट परिवारों को स्वयं ही सहना और भुगतना पड़ता है।

क्या मोदी सरकार असफल हो गयी है

दिल्ली और तेलंगाना में डाक्टरों को दो महीने से वेतन नही मिल पाया है। यहां पर डाक्टरों ने सामूहिक त्यागपत्र देने की घोषणाएं कर दी हैं। इस आश्य के समाचार कुछ न्यूज़ चैनलों के माध्यम से सामने आये हैं और सरकार इनका खण्डन नहीं कर पायी है। नगर निगम दिल्ली ने कहा है कि लाॅकडाऊन के कारण उसे राजस्व नही मिल पा रहा है, इस कारण से वह डाक्टरों को वेतन नही दे पा रहा है। कुछ समय पहले दिल्ली सरकार ने भी केन्द्र से पांच हज़ार करोड़ मांगे थे उसका कहना था कि उसके पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिये पैसे नही हैं। आज लगभग हर राज्य में कोई न कोई कर्मचारी वर्ग ऐसा मिल जायेगा जिसे नियमित रूप से वेतन नही मिल रहा है और इसमें सबसे ज्यादा पीड़ित कान्ट्रैक्ट तथा आऊट सोर्स पर रखा कर्मचारी है। अभी सरकार ने बीस लाख करोड़ का राहत पैकेज देश के लिये घोषित किया है। इस पैकेज के बाद यह घोषित किया गया कि वित्तिय वर्ष  2020-21 के लिये घोषित सारी नई योजनाओं पर कार्यान्वयन मार्च 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान केवल कोरोना और आपात सेवाओं से जुड़ेे कार्य ही किये जायेंगे। यदि सरकार द्वारा की गयी यह सारी घोषणाएं सही हैं और इस सबके बावजूद डाक्टरों को भी वेतन देने के लिये पैसे नहीं हैं तो यह सोचना और समझना आवश्यक हो जाता है कि आखिर देश की सही तस्वीर है क्या। क्योंकि सरकार की यह सारी घोषणाएं और डाक्टरोें तक को वेतन न मिल पाना यह सब स्वतः विरोधी हो जाता है। आज जिस मोड़ पर देश की आर्थिक स्थिति पहुंच गयी है वहां ऐसा लग रहा है कि सरकार की हालत भी एक दिहाड़ीदार मजूदर की तरह हो गयी है। मज़दूर दिन में अगर कमायेगा नही तो रात को उसका चुल्हा नही जलेगा। सरकार को भी यदि हर रोज़ राजस्व नही मिल पा रहा है तो वह अपने कर्मचारी को वेतन नही दे पायेगी। अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या यह सबकुछ एकदम कोरोना के कारण हो गया या यह सब कोरोना के बिना भी होना ही था। इस स्थिति को समझने के लिये हालात  को कोरोना से पहले और कोरोना के बाद दो-हिस्सों मे बांटकर देखना होगा। कोरोना के कारण देश में 24 मार्च से पूर्ण तालाबन्दी घोषित कर दी गयी थी जो 30 मई तक जारी रही। इसके बाद पहल जून से आनलाॅक-1 शुरू हुआ और नये सिरे से आर्थिक गतिविधियां शुरू हुई हैं। दो माह तक आर्थिक गतिविधियों पर विराम रहा है और इसी से यह हालात हो गये कि डाक्टरों को भी वेतन नहीं मिल पाया है। इसमें यह सवाल आता है कि कोरोना के लिये इतना क्या निवेश कर दिया गया कि जिस पर सारा खजाना खाली हो गया। कोरोना की अभी कोई दवाई सामने नहीं आयी है इसलिये दवाई पर तो खर्च हुआ नही है। बिना दवाई के तो मास्क, सैनेटाईज़र, पीपीई किट्स और वैंटिलेटर पर ही खर्च हुआ है। क्योंकि इस दौरान नये अस्तपालों का तो निर्माण हुआ नही है। अस्पतालों में कोरोना के अतिरिक्त अन्य बिमारीयों को ईलाज लगभग बन्द ही था। फिर कोरोना के लिये पीएम केयर में जितना पैसा लोगों ने दान दिया है वही पैसा भी शायद इन उपकरणों पर सारा खर्च नही हुआ है। कर्मचारियों, पैन्शनरों तक को मंहगाई भत्ते की अदायगी नही की गयी है। कर्मचारियों से हर माह एक-एक दिन का वेतन दान में लिया जा रहा है। सांसद और विधायक क्षेत्र विकास निधियां स्थगित कर दी गयी हैं। इनके वेतन में भी 30% की कमी की गयी है। इन सब उपायों के बाद भी वेतन न दे पाने की स्थिति आना अपने में अलग ही सवाल खड़े करता है। क्योंकि यह नही माना जा सकता कि जिस बीमारी की दवा तक अभी न बन पायी है उसी के कारण सारी अर्थव्यवस्था दो माह में ही चौपट हो जाये।
 लाॅकडाऊन के कारण सबसे ज्यादा प्रवासी मज़दूर प्रभावित हुए। इन लोगों को पहले तो अपने गांवों में सोशल डिस्टैन्सिंग के नाम पर जाने नही दिया गया, परिवहन के सारे साधन बन्द कर  दिये गये। जब इन लोगों के भूखे मरने की नौबत आ गयी और सैंकड़ों, हज़ारों मील पैदल चलने पर विवश हो गये तब इन्हे जाने की अनुमति दे दी गयी। सर्वोच्च न्यायालय ने भी प्रवासी मज़दूरों पर आयी याचिकाओं को  सुनने से इन्कार कर दिया और सरकार बिना शपथ पत्र के भी जो कुछ बोलती रही उसी को ब्रहम वाक्य मानती रही। इस पर जब रोष फैलने लगा तब शीर्ष अदालत ने सरकारों को निर्देश दिये की इन मज़दूरों को पन्द्रह दिन में अपने घर पहुंचाने का प्रबन्ध किया जाये। लेकिन न तो सरकार ने यह माना कि उसका पहला फैसला गलत था और न ही अदालत ने यह कहा। अब जब प्रतिदिन यह केस बढ रहे हैं तब पहले के प्रतिबन्धों को हटाया जा रहा है। गतिविधियां फिर शुरू करने की अनुमतियां दी जा रही हैं। अब यह सलाह दी जा रही है कि लम्बे समय तक कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। सरकार की इस सलाह से यह स्पष्ट हो जाता है कि कोरोना को लेकर अबतक का सारा आकलन और फैसले गलत थे।  यह अलग सवाल है कि यह गलती सरकार से स्वभाविक सहजता में हो गयी या पूरे सोच विचार के साथ योजना के तहत की गयी है। क्योंकि जिस ढंग से केस बढ़ते जा रहे हैं उसके मुताबिक तो लाॅकडाऊन और सोशल डिस्टैसिंग की जरूरत अब थी फिर कोरोना को लेकर अब तक कोई दवाई तो सामने आयी नही है और दवाई के अभाव में सरकार ने आयुर्वेद के काढ़े की राय लोगों को दी थी। कोरोना जो लक्षण सामने आये हैं उनमें यह काढा सबसे ज्यादा उपयोगी है इसमें कोई दो राय नहीं है। यह काढ़ा बड़े अधिकारियों, सांसदो, विधायकों और कुछ स्वास्थ्य तथा पुलिस कर्मियों कई जगह सरकार ने मुफ्त में बांटा है। लेकिन अन्य कर्मचारियों और आम आदमी को यह उपलब्ध नही है। सरकार इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये कुछ नही कर रही है जबकि यह काढ़ा हर आदामी को उपलब्ध करवाया जाना चाहिये था। लेकिन सरकार ऐसा कर नही रही है इससे भी सरकार की गंभीरता पर ही सवाल उठते हैं।
इस परिदृश्य में यह सवाल और ज्यादा गंभीर और सापेक्ष हो जाता है कि आखिर सरकार का पैसा चला कहां गया। क्योंकि बीस लाख करोड़ के राहत पैकेज में कैश-इन- हैण्ड तो बहुत कम लोगों को और बहुत ही कम राशी में दिया गया है। बल्कि सारा जोर बैंकों के ऋण पर है। लेकिन अब बैंक सहजता से ऋण दे नही रहे है। यह शायद इसलिये है कि अब बैंकों के पास जनता का ही जमा धन रह गया है। सरकार ने जिस तरह से बैंकों को थ्री सी से न डरने का अभयदान दिया है उससे स्पष्ट है कि यह ऋण भी यदि दे दिया जाता है तो एनपीए ही होगा। जिस तरह प्रधानमन्त्री मुद्रा ऋण में हुआ है। अब यह देखना शेष है कि बैंक कितना ऋण दे पाते हैं। लेकिन पिछले एनपीए पर सरकार की गंभीरता का इसी से पता चल जाता है कि विजय माल्या को भारत वापिस लाने के लिये यहां तक खबरें छप गयी कि हवाई जहाज चला गया है और कभी भी लैण्ड कर सकता है। परन्तु यह खबर ही रह गयी हकीकत नही बन पायी। इससे यह स्पष्ट होता है कि आर्थिक हालात शायद नोटबन्दी के बाद से ही बिगडने लग गये थे। आज यदि कोरोना न भी होता तो भी शायद यही स्थिति होती।

Facebook



  Search