शिमला/शैल। प्रदेश विश्वविद्यालय के वी सी डा. ए.डी.एन.वाजपेयी के खिलाफ पिछले दिनों सोशल मिडिया के माध्यम से चर्चा में आयी एक महिला की शिकायत का मामला पीएमओ तक पहुंच चुका है। पीएमओ से यह शिकायत प्रदेश सरकार के पास आ चुकी है और इस पर रिपोर्ट तलब की गयी है। सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के गृह विभाग के पास पहंुची इस शिकायत को शिक्षा विभाग को सौंपा गया है। मुख्यमन्त्री के पास ही शिक्षा विभाग भी है और इस नाते अब यह मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक इस शिकायत पर गृह विभाग ने विजिलैन्स जांच करवाये जाने की अनुशंसा की है। हालांकि गृहमन्त्री भी मुख्यमन्त्री ही हैं। परन्तु मामला शिक्षा विभाग का होने के नाते इसे शिक्षा विभाग को सौंपा गया था।
जब यह मामला चर्चा में आया था तब यह राज्यपाल के दरबार में भी पहुंचा था। परन्तु चर्चा है कि तब एक पत्रकार के बीच बचाव करने के कारण राजभवन ने इस पर कोई कारवाई नहीं की थी और इसी कारण राज्य सरकार ने भी इस पर चुप्पी साध ली थी। परन्तु अब यह मामला संघ से ही जुड़े एक संगठन ने प्रधानमन्त्री कार्यालय तक पहुंचा दिया है और उसके बाद प्रधानमन्त्री कार्यालय ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है। चर्चा है कि जब से प्रधानमन्त्री कार्यालय ने इस संबध में रिपोर्ट तलब की है तभी से इस शिकायत में नामज़द हुए विश्वविद्यालय के अध्यापकों से संपर्क साधकर उनसे यह ब्यान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह शिकायत बेबुनियाद है। यह अध्यापक जिन्हें इस शिकायत में गवाह बताया गया है वह अब इस पर क्या रूख अपनाते है इसका खुलासा आने वाले दिनों में ही होगा।
लेकिन शिकायत की गंभीरता को देखते हुए इस प्रसंग पर राजभवन, राज्य सरकार और महिला आयोग तक का चुप रहना कई सवाल खड़े करता है क्योंकि पीड़ित महिला ने यह शिकायत महिला आयोग को भेजी थी। प्रिन्ट मीडिया में भी इसकी चर्चा हुई थी। कायदे से महिला आयोग को तो इसका स्वतः संज्ञान लेना चाहिए था। यदि यह शिकायत निराधार थी इसके बारे में विश्वविद्यालय, राजभवन, राज्य सरकार और महिला आयोग में से किसी एक मंच की ओर से इसका अधिकारिक खण्डन आना चाहिए था जो कि आज तक नहीं आया है और यही इस शिकायत की गंभीरता का सबसे बड़ा प्रमाण है।
शिमला/बलदेव शर्मा
जब सीबीआई ने वीरभद्र के आवास और अन्य स्थानों पर छापामारी की थी तब वीरभद्र ने तुरन्त इस कारवाई के खिलाफ एतराज उठाते हुए इसे हिमाचल उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी थी। हिमाचल उच्च न्यायालय ने वीरभद्र के एतराज का कड़ा संज्ञान लेेते हुए सीबीआई पर यह बंदिश लगा दी थी कि वह इस मामले में वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह से पूछताछ, गिरफ्रतारी, चालान दायर करना यह सब अदालत की अनुमति के बिना नहीं करेगी। हिमाचल उच्च न्यायालय ने सीबीआई की कारवाई पर ग्यारह गंभीर सवाल खड़े किये थे। यदि यह सवाल अन्त तक खड़े रहते तो इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर रद्द हो जाती। परन्तु दिल्ली उच्च न्यायालय में हुई बहस के दौरान सीबीआई के वकील पी एस पटवालिया ने जिस ढंग से इनका खण्डन किया है उसके कारण अदालत ने इन्हे अन्ततः खारिज कर दिया। सवाल और उनके प्रतिकार अदालत में इस प्रकार रहे हैं।
Q1. Whether cause of action has arisen within the territorial jurisdiction of this Court qua FIR No. RCAC-1 2015 A-004 registered on 23.9.2015, more particularly, in view of Sr. No. 5read in conjunction with paras 4, 5 and 6 of the FIR?
Ans. The issue is not whether cause of action had arisen within the territorial jurisdiction of the High Court of Himachal Pradesh. The issue is whether the cause of action had arisen within the territorial jurisdiction of the learned Special Judge, within whose jurisdiction the FIR/ RC has been registered. The cause of action may arise at one or more places. The RC could be registered within the jurisdiction of the Court at either of such places. Cause of action has certainly arisen within the jurisdiction of the learned Special Judge at Delhi.
Q 2. Whether there could be second preliminary inquiry after the closure of earlier preliminary inquiry purportedly as per para 9.26 of the Central Bureau of Investigation Manual?
Ans. The second primary inquiry in the present case is on a different aspect than the first primary inquiry as discussed hereinabove. There was no illegality in the opening of the second preliminary inquiry.
Q3. Whether registration of FIR No. RCAC-1 2015 A-004 dated 23.9.2015 violates the dicta of Hon’ble Supreme Court in Ms. Mayawati vs. Union of India and others, (2012)8 SCC 106?
Ans. The registration of the FIR/ RC in the present case does not violate the decision of the Supreme Court in Mayawati (supra).
Q4. Whether it was mandatory for the Central Bureau of Investigation to seek the consent of the State Government as per section 6 of the Delhi Special Police Establishment Act at the time of registration of FIR and its subsequent investigation and raiding the residential premises of the petitioners and non conforming to mandatory provisions of section 6 of the Delhi Special Police Establishment Act vitiates the investigation as well as raid in the official premises of the petitioners?
Ans. It was not mandatory for the CBI to seek the consent of the State Government of Himachal Pradesh under Section 6 of the DSPE Act at the time of registration of the FIR/ RC. Thus, the FIR/ RC cannot be quashed on the ground of there being no consent under Section 6 of the DSPE Act from the State Government of Himachal Pradesh. It was mandatory for the CBI to obtain the consent of the State of Himachal Pradesh under Section 6 prior to conduct of any part of investigation in the area of State of Himachal Pradesh. The issue whether such consent had been obtained generally, or specifically, as well as the issue as to what is the effect of the investigation conducted, if any, without obtaining the prior consent of the State Government of Himachal Pradesh, cannot be determined in the present proceedings and would fall for consideration, if and when a charge-sheet is filed before the learned Special Judge. The issue whether, investigation carried out de hors the consent of the State of Himachal Pradesh – even if it were to be accepted for the sake of arguments that such consent was not available, would have to be considered by the learned Special Judge in the light of the discussion and decisions taken note of hereinabove.
Q 5. Whether the raid of the residential premises of the sitting Chief Minister without conforming to section 6 of the Delhi Special Police Establishment Act would dilute the basic federal structure of the Constitution of India?
Ans. Since the case/ RC has been justifiably registered at Delhi by the CBI, if the investigation (including the raid on the premises of the sitting Chief Minister) has been conducted by the CBI in the area of State of Himachal Pradesh in accordance with law, the same would not dilute the basic structure of Constitution of India. The petitioners have not relied upon any provision of law and have not cited any decision of any Court to submit that sitting Chief Minister of a State enjoys any immunity against a criminal offence duly registered by the CBI within the jurisdiction of the competent Special Judge.
Q 6. Whether the FIR No. RCAC-1 2015 A-004 could be registered when the Income Tax Department and this Court is seized of the matter?
Ans. The FIR in question could be registered by the CBI, and merely because the Income Tax Department and the High Court is seized of the matter, is no ground to withhold the registration of the Regular Case. This is for the reason that the Income Tax Act is only concerned with the aspect of assessment of income-tax and is not concerned with the criminality involved in the manner in which the income is derived during the relevant assessment year(s). If the FIR/ RC discloses commission of a cognizable offence, the same cannot be quashed as it has been registered within the jurisdiction of the Court where the cause of action arose.
Q 7. Whether the Central Bureau of Investigation has complied with the mandatory provisions of Code of Criminal Provisions and the guidelines provided in Central Bureau of Investigation Manual while registering the FIR and also while undertaking the investigation?
Ans. No specific mandatory provision of this Code or the guideline provided in the CBI Manual has been referred to to submit that registration of the FIR/ RC and the undertaking of the investigation by the CBI is in breach thereof. In any event, these are issues which would fall for consideration before the learned Special Judge.
Q 8. What is the true import of Entry 2-A, 80 of the Union List vis-à-vis 2 of the State List and their inter-play?
Ans. The import of Entry 2A, 80 of the Union List vis-à-vis Entry 2 of the State List and their interplay has been elaborately discussed hereinabove and the same may be referred to.
Q 9. Whether the income reflected in paras 5 and 6 of the FIR can be treated as disproportionate assets in the hands of petitioner No. 1?
This question does not call for consideration in the present proceedings. The same constitutes the defence of the accused and may be raised before the learned Special Judge, in case the charge-sheet is filed in the RC/ FIR in question and charges are framed against the accused.
Q 10. Whether the registration of FIR against the petitioners is actuated with legal and factual mala fide and political vendetta?
Ans. There is no factual basis brought on record to claim that the registration of the FIR against the petitioners is actuated or legally or factually mala fide or that the registration of the FIR/ RC is a result of political vendetta.
11. Whether the permission of the Speaker of the H.P. Legislative Assembly was mandatory before registration of FIR?
Ans. There is no legal basis to claim that the permission of the Speaker of the Himachal Pradesh Legislative Assembly was mandatory before registration of the FIR/ RC in the present case which pertains to the tenure of petitioner No.1 while he was a Central Minister under the Union Government during the check period.
In the light of the aforesaid discussion, the writ petition is dismissed. All interim orders stand vacated.
सी बी आई ने ट्रायल कोर्ट में दायर किया चालान
अदालत में शुरू हुई अगली कारवाई
शिमला/बलदेव शर्मा
आय से अधिक संपति मामले में वीरभद्र प्रतिभा सिंह एवम अन्य के खिलाफ सीबीआई द्वारा 23.9.2015 को दर्ज की गयी एफआईआर को रद्द किये जाने की गुहार को अन्ततः दिल्ली उच्च न्यायालय ने 31.3.2017 को अस्वीकार करते हुए इस मामले में अगली कानूनी प्रक्रिया को हरी झण्डी दे दी है। सीबीआई ने भी तुरन्त प्रभाव से इस प्रकरण में ट्रायल कोर्ट में चालान दायर कर दिया है और विशेष जज सीबीआई की अदालत में इसकी अगली कारवाई भी शुरू हो गयी है। विशेष जज की अदालत द्वारा चालान का संज्ञान लेने के साथ ही इसमें नामजद सभी नौ अभियुक्तों को नियमित जमानत लेनी आवश्यक हो जायेगी। सीबीआई इनकी जमानत के आग्रह का कितना विरोध करती है और यदि जमानत नही मिल पाती है तो फिर इनका जेल जाना तय है। वैसे तो उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी का रस्ता खुल गया है। यह सीबीआई की लाईन आफ एक्शन पर निर्भर करता है क्योंकि इससे पहले इनकी गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय ने जो रोक लगा रखी थी वहअब समाप्त हो गयी है। सीबीआई ने जब इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद वीरभद्र के आवास और अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी उसके तुरन्त बाद ईडी ने भी इस संद्धर्भ में मनीलाॅंडरिंग के तहत मामला दर्ज करके अपनी कारवाई शुरू कर दी थी। ईडी ने अपनी कारवाई को बढ़ाते हुए 23 मार्च 2016 को इस मामलें में आठ करोड़ की चल अचल संपति अटैच कर ली थी। इस संपति में कुछ बैंक खाते, एलआईसी पाॅलिसियां आरै ग्रेटर कैशाल दिल्ली स्थित मकान शामिल है। इस अटैचमैन्ट आदेश में ईडी ने यह कह रखा है कि वक्कामुल्ला चन्द्रशेखर प्रंसग में अभी जांच चल ही रही है और इसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा। इस अटैचमैन्ट आदेश के बाद एलआईसी ऐजैन्ट आनन्द चौहान को 9 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह अब तक जेल में है। उसकी जमानत याचिका पर भी फैसला सुरक्षित चल रहा है। आनन्द चौहान की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ चालान भी ट्रायल कोर्ट में दायर होकर अब उसमें चार्ज तय की स्टेज आ गई है। इस चालान में भी वक्कामुल्ला प्रंसग को लेकर अनुपूरक चालान शीघ्र ही दायर किये जाने का दावा किया गया है। वक्कामुल्ला से जो लेन-देन दिखाया गया है उसका कुछ निवेश रामपुर के घर पर और कुछ मैहरोली के फार्म हाऊस की खरीद पर हुआ माना जा रहा है।
स्मरणीय है कि वीरभद्र 28.5.2009 से 26.6.2012 तक केन्द्र में मन्त्री थे। इसी दौरान 30.11.2010 को अशोका होटल स्थित एक इस्पात उद्योग समूह के मुख्यालय में आयकर विभाग ने छापामारी की थी। इस छापामारी में इस कंपनी द्वारा एसटीसी के कुछ अधिकारियों को 17.9.2009 से 4.6.2010 के बीच छः बार मोटी रकम दिये जाने का आरोप था। फिर इस छापामारी में कंपनी की जो एक्सल शीटस सामने आयी उसमें कुछ सांकेतिक नामों के सामने मोटी रकमें दर्ज की गयी समाने आयी जिनमें एक नाम VBS था जिसे वीरभद्र सिंह समझा गया। इस नाम के आगे 2.77 करोड़ की राशी दिखायी गयी थी परन्तु जांच में यह पूरी तरह स्थापित नही हो सका।
लेकिन इसी बीच मार्च 2012 में वीरभद्र सिंह ने वर्ष 2009-10, 2010-11 और 2011- 12 के लिये संशोधित आयकर रिटर्नज दायर कर दिये और इनमें पहले दायर की गयी आय से कई गुणा अधिक बढ़ी हुई आय दिखा दी गयी। इस पर 11-01-2013 को एडवोकेट प्रशान्त भूषण और कामन काज एनजीओ ने सीपीसी और सी बी आई में शिकायत डालकर यह आग्रह किया कि इस्पात उद्योग समूह पर मारे गये छापे में समाने आयी एक्सल शीट्स में VBS के आगे जो 2.77 करोड़ की रकम दिखायी गयी है उसे वीरभद्र सिंह के साथ जोड़कर देखते हुए जांच की जाये। इस पर फिर जांच शुरू हुई। इस जांच 2.77 करोड़ का तो इस्पात उ़़द्योग और वीरभद्र सिंह के बीच किसी भी तरह से कोई संबध स्थापित नहीं हो सका लेकिन जो आयकर रिटर्नज संशोधित करके, कई गुणा बढ़ी हुई आय दिखायी गयी थी उस पर आय से अधिक संपति होने का शक पैदा हो गया। यह सन्देह पैदा होने पर इस मामले में रेगुलर केस दर्ज करके जांच करने की सिफारिश की गयी। इस सिफारिश पर 23.9.2015 को एफआईआर दर्ज हुई जो आज चालान के रूप में ट्रायल कोर्ट में जा पहुंची है।
इस पर अदालत में अगली कारवाई भी शुरू हो गई है। सी बी आई ने जिन रिटर्नज के हिसाब से मामला दर्ज किया है वह यह है।
Sr. Ass. Original Revised
No. Year ITRs ITRs (Rs. )
a. 2006-07 12,05,000 NIL
b. 2007-08 16,00,000 NIL
c. 2009-10 7,35,000 2,21,35,000
d. 2010-11 15,00,000 2,80,92,000
e 2011-12 25,00,000 1,55,00,000
f. 2012-13 85,00,000 NIL
g. 2013-14 92,00,000 NIL
शिमला/जे पी भारद्वाज
चौपाल के निर्दलीय विधायक बलवीर वर्मा ने अब भाजपा का दामन थाम लिया है। वर्मा की ही तर्ज पर अन्य निर्दलीय विधायकों के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलों का बाजार गर्म है। बल्कि कई कांग्रेस विधायकों के भी भाजपा में जाने की चर्चाएं है। इन सारी चर्चाओं का आधार भाजपा को उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में मिली भारी जीत को माना जा रहा है। क्योकि राजनीति में व्यक्तिगत स्वार्थ ही सारी चीजों पर भारी पड़ता है फिर इस पाला बदल की अटकलों का तत्कालीक कारण धर्मशाला को प्रदेश की दूसरी राजधानी बनाये जाने की अधिसूचना को माना जा रहा है। यह फैसला हो चुका है और इस पर जब भी देर सवरे अमल होगा तो निश्चित रूप से शिमला संसदीय क्षेत्रा के लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। ऐसे में इस क्षेत्र के राजनेताओं के लिये सरकार और कांग्रेस पार्टी से विद्रोह करने का यह एक बड़ा कारण बन जाता है। इस पाला बदल के कथित प्रयासों का भाजपा को कितना लाभ मिलेगा और पाला बदलने वालों का राजनीतिक भविष्य कितना सुरक्षित रहेगा इस पर अभी कुछ भी कहना ज्यादा सही नही होगा।
निर्दलीय विधायक को चुनाव जीतने के बाद छः महीने तक यह हक हासिल रहता है कि वह इस अवधि में किसी भी दल में शामिल हो सकता है। इस अवधि में उस पर दल बदल कानून लागू नहीं होता। लेकिन छःमास के बाद ऐसा करने पर दलबदल कानून के प्रावधान लागू हो जाते हैं। इसमें यदि वह स्वयं विधायक पद से त्यागपत्रा न दे तो स्पीकर उसके खिलाफ करवाई करके उसे अयोग्य घोषित कर सकता है। दलबदल कानून के इसी प्रावधान के तहत भाजपा ने अपने मुख्य सचेतक सुरेश भारद्वाज के माध्यम से निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस का सहयोगी सदस्य बनने पर इनके खिलाफ करवाई करने की याचिका स्पीकर के पास दायर कर रखी है जोकि अभी तक लंबित चली आ रही है। ऐसे में विधायक वर्मा को या तो सदन से स्वयं त्याग पत्र देना पड़ता है या स्पीकर को कारवाई करनी पड़ती है। यदि वर्मा भाजपा की प्राथमिकता का फार्म न भरकर केवल सहयोगी सदस्य ही रहते हैं जैसे वह कांग्रेस के साथ थे तो उस स्थिति में भाजपा के लिये एक नैतिक संकट और विधानसभा अध्यक्ष में लिये वैधानिक संकट की स्थिति खड़ी हो जायेगी।
इस परिप्रेक्ष में एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि इस समय भाजपा ऐसी राजनीतिक गतिविधियों को क्यों प्रोत्साहन दे रही है। क्योंकि यदि सारे निर्दलीय विधायक भी कांग्रेस से नाता तोड़ने की घोषणा कर देते हैं तो भी वीरभद्र सरकार पर संकट नही आता है क्योंकि उसके पास अपना बहुमत रहता है। कांग्रेस में यदि दो तिहाई विधायक पार्टी से टूटकर अपना अलग दल बना लेते हैं तभी उन पर दलबदल कानून लागू नही होगा अन्यथा दो चार के छोड़ने से भाजपा को कोई बड़ा लाभ नही मिलता और छोड़ने वालों पर कारवाई हो जायेगी। ऐसे में क्या भाजपा कोई बड़ा खेल खेलने का प्रयास कर रही है। क्या कांग्रेस के अन्दर इस समय वीरभद्र के खिलाफ कोई बड़ा विद्रोह प्रायोजित होने जा रहा है। क्योंकि कांग्रेस के अन्दर जिस तरह से कुछ नेताओं ने अभी से अगले मुख्यमन्त्री की दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है उससे भी इस तरह के ही संकेत उभर रहे हैं। कांग्रेस के विद्रोही एक लम्बे अरसे से नेतृत्व परिवर्तन के लिये अपरोक्ष में प्रयास करते रहे हैं। बल्कि इस दिशा में पिछले दिनों चण्डीगढ़ और फिर दिल्ली में भी बैठकें हो चुकी हैं। यह बैठकें निगरान ऐजैन्सीयों की भी निगाहों में रही हैं। जब यह बैठकें हुई थी उस दौरान पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावनाएं मानी जा रही थी और इन संभावनों के मुद्देनजर प्रदेश के कुछ बड़े कांग्रेस नेताओं की आप के नेतृत्व के साथ विस्तृत बातचीत भी हो गयी थी। यदि पंजाब में वास्तव में ही आम आदमी पार्टी आ जाती तो अब तक प्रदेश में काफी कुछ घट गया होता। इस परिदृश्य में आज यदि भाजपा एक निर्दलीय विधायक को अपने साथ ला रही है तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में वह किसी बड़ी योजना को अजांम देने जा रही है।